भीषण गर्मी में जीवो के लिए आगे आया आदिजिन युवक चेरिटेबल ट्रस्ट वालकेश्वर मुंबई - SIROHI NEWS
Adijin-Yuvak-Charitable-Trust-Walkeshwar-Mumbai-came-forward-to-help-animals-in-this-scorching-heat |
भीषण गर्मी में जीवो के लिए आगे आया आदिजिन युवक चेरिटेबल ट्रस्ट वालकेश्वर मुंबई - SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 11 मई 2024 ) - SIROHI NEWS श्री आदिजिन युवक चेरिटेबल ट्रस्ट वाल्केश्वर मुबंई के तत्वाधान में जयेश शाह जरीवाला की प्रेरणा से 40 डिग्री के तापमान में भीषण गर्मियों में पशुओं ओर पक्षियों के लिए पानी की किल्लत जीवो को भंयकर परेशानी हो रही है।
इस संस्था ने 200 जलकुंडीयो के साथ 500 परिंडे वितरण भी किये है। वही वाडा खेड़ा जैसे में जंगलों मे टेंकरो के द्वारा पानी को ओडु में नियमित भरा जा रहा और कालन्द्री के इर्द गिर्द ग्रामीण क्षेत्र में चयनित स्थानों पर जलकुंडी रखी वही नियमित पानी देने की जिमेदारी भी दी गई। वही एमबी उच्च प्राथमिक विद्यालय कालन्द्री होली चौक में परिंडे लगाए गए।
इस मौके पर मनीषा देयोल की टीम के साथ नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष नटवरसिंह कालन्द्री ने जगह जगह इस पुण्य कार्य मे जलकुड़ियो ओर परिंडे लगाए गए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें