जिला स्तरीय वाल्मीकि समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ आज - JALORE NEWS
District-level-Valmiki-Samaj-cricket-competition-was-inaugurated-today |
जिला स्तरीय वाल्मीकि समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ आज - JALORE NEWS
जालोर ( 11 मई 2024 ) JALORE NEWS जिला स्तरीय वाल्मीकि समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज नरसिंह वीर क्रिकेट ग्राउंड में हुआ ओमप्रकाश वाल्मीकि ने बताया की प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथि खेतपाल जी परमार व सुरेश जी वाघेला के द्वारा किया गया ।
पहला मैच भगत सिंह क्रिकेट क्लब वर्सेस ऊपर कोटा नाइट राइडर के बीच हुआ जिसमें भगत सिंह क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज कर अगले स्तर में प्रवेश किया वह दूसरा मैच अरुण 11 स्टार वर्सिज घुसर क्लब उम्मेदाबाद के बीच हुआ अरुण 11 स्टार ने जीत दर्ज कर अगले स्तर में प्रवेश किया वहीं तीसरा मैच आर भीनमाल वर्सेस भवानी टीम के बीच हुआ जिसमें आर भीनमाल ने जीत दर्ज की और अगले स्तर में प्रवेश किया अंपायर की भूमिका सुनील घारू अरमान खान, कुलदीप चौहान ने निभाई
इस प्रतियोगिता में अतिथि खेतपाल परमार सुरेश वाघेला सुनील तेजी प्रकाश चंद सोलंकी नरपत पंडित वह आयोजन आयोजन कमेटी के जगदीश सोलंकी अमित पंडित मोहित सोलंकी विकास जावा आदि समाज के लोग मौजूद रहे थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें