रामदेवरा बाबा रामदेव समाधि दर्शन करने आई जालोर महिला के गले में पहनी सोने की कंठी चुरा ले गए चोर
![]() |
Thieves-stole-the-gold-necklace-worn-by-a-woman-from-Jalore-who-had-come-to-visit-Baba-Ramdev-s-Samadhi-in-Ramdevra |
रामदेवरा बाबा रामदेव समाधि दर्शन करने आई जालोर महिला के गले में पहनी सोने की कंठी चुरा ले गए चोर
जैसलमेर / जालोर ( 15 मई 2024 ) रामदेवरा बाबा रामदेव समाधि दर्शन करने आई महिला का भीड़ में खड़े रहने के दौरान गले में पहनी सोने की करीब पौने दो तोला सोने की कंठी चार महिलाओं ने चुरा ली, जिसका मामला रामदेवरा थाने में दर्ज किया गया है।
इस संबंध में बचनाराम पुत्र बागाराम जाति मेघवाल निवासी जालोर ने रामदेवरा थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि गत 12 मई को मैं अपनी माता के साथ बाबा रामदेव समाधि दर्शन को आया हुआ था। बाबा रामदेव समाधि दर्शन करने के दौरान भीड़ में अज्ञात चार महिलाओं के गिरोह ने उनकी माता के गले में पहनी सोने की कंठी, जिनका वजन करीब पौने दो तोला था, चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच हेड कांस्टेबल श्रीराम बिश्नोई कर रहे हैं।
चोरों ने घर में चोरी कर गहने और नकदी किए पार
रामदेवरा कस्बे की भील बस्ती में चोरों ने एक रहवासी घर से लाखो के गहने और नकदी पार कर ली। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार रामदेवरा निवासी अमेदाराम पुत्र सैधाराम भील रामदेवरा थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 14 मई की सुबह हम सभी परिवार वाले सो कर उठे। उस समय आंगन में फेंका हुआ पर्स मिलने पर कमरे का सामान संभालने पर घर की संदूक में रखा गया सामान में घर की महिलाओ की सोने की दो रखड़ी,एक मंगलसूत्र,एक टॉप्स, छोटे लॉग, बीटी,चांदी के लगभग 25 तोला गहने,50 हजार की नकदी चोरी हो गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें