भीनमाल: दुकानदार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला - Bhinmal NEWS
A-deadly-attack-on-a-shopkeeper-with-a-sharp-weapon |
भीनमाल: दुकानदार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला - Bhinmal NEWS
जालौर ( 15 मई 2024 ) BHINMAL NEWS भीनमाल में बैख़ौफ़ बदमाश ने दुकानदार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमले की कोशिश दुकान में की तोड़फोड़ , दुकानदार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमले की कोशिश की , दुकानदार पर पहले चाकू से किया गया है।
दुकानदार द्वारा कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगने पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवक ने दुकान का काउंटर नीचे गिरा दिया। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। मामला जालोर के भीनमाल के करड़ा चार रास्ता का शाम 5 बजे का है।
थानाधिकारी बाबूलाल जांगिड़ ने बताया कि बुधवार शाम करीब 5 बजे दुकानदार राजू सिंह पुत्र सुरेश सिंह दुकान पर बैठा था। इस दौरान एक टैक्सी चालक आया और कोल्ड ड्रिंक पीने लगा। राजू सिंह ने जब कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगे तो वह गुस्सा हो गया और झगड़ा करने लगा और बिना पैसे दिए वहां से चला गया और बाहर खड़ी टैक्सी में से चाकू निकाल लाया। युवक ने दुकानदार के पेट पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दुकानदार को हल्की चोट आई है। लोगों ने बीच-बचाव को दुकानदार को बचाया। जिसके बाद युवक वहां से एक बार फिर चला गया। लोग दुकानदार को अस्पताल लेकर चले गए।
इसके बाद युवक एक बार फिर टैक्सी के पास गया और टैक्सी में से गंडासा निकाल लाया। दुकानदार के दुकान में नहीं मिलने पर गुस्से में युवक ने पहले तो सामने का काउंटर नीचे गिरा दिया, उसके बाद दुकान के साइड में रखा सामान भी बिखेर दिया। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने तक युवक मौके से टैक्सी लेकर भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखी। थानाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें