ग्राम पंसेरी में नीलकंठ महादेव मंदिर की कुटिया में रह रहे गजा महाराम की 08 माह पूर्व की गई हत्या का किया पर्दाफाश - JALORE NEWS
1 मुलजिम सुन्दरनाथ चैला योगी शुकनाथ को गिरफ्तार कर बापर्दा रखा गया - 01 accused Sundarnath Chaila Yogi Shuknath was arrested and kept under cover
जालौर ( 25 जुन 2024 ) जालोर जिले में पुलिस थाना जसवन्तपुरा के ग्राम पंसेरी में नीलकंठ महादेव मंदिर की कुटिया में रह रहे गजा महाराम की 08 माह पूर्व की गई हत्या का किया पर्दाफाश किया गया, यहां मामले प्रकरण धार्मिक भावना से जुडा होने से पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले को गम्भीरता से लेकर टीम को दिये विशेष निर्देश जिसके बाद में 01 मुलजिम सुन्दरनाथ चैला योगी शुकनाथ को गिरफ्तार कर बापर्दा रखा गया है।
![]() |
01-accused-Sundarnath-Chaila-Yogi-Shuknath-was-arrested-and-kept-under-cover |
जालोर जिला मुख्यालय पर श्री ओमप्रकाश, आई.पी.एस., उप महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज पाली के द्वारा प्रेस कॉन्फेस ली जाकर बताया कि श्री ज्ञानचंद यादव पुलिस अधीक्षक जिला जालोर के निकटतम पर्यवेक्षण एवं श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री अनराजसिह राजपुरोहित वृताधिकारी, वृत भीनमाल के निर्देशन में श्री प्रतापसिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी जसवंतपुरा मय टीम द्वारा ग्राम पंसेरी में नीलकंठ महादेव मंदिर के गजा महाराज पुजारी की 08 माह अज्ञात मुलजिम द्वारा की गई हत्या का किया पर्दाफाश कर एक मुलजिम को गिरफतार किया गया।
प्रकरण का संक्षिप्त हालात
दिनांक 06.11.2023 को प्रार्थी श्री भवानीशंकर पुत्र गजाजी जाति पुरोहित निवासी पंसेरी ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 30.10.2023 से 06.11.2023 के मध्य पंसेरी में नीलकंठ महादेव मंदिर में कुटिया में रह रहे मेरे पिताजी गजा महाराज की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर शव को कुटियां में रखी टंकी में बाधकर डाल दिया है, जिस पर प्रकरण संख्या 87 दिनांक 06.11.2023 धारा 460, 380, 302 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण को ट्रेस आउट करने हेतु पुलिस द्वारा किये गये प्रयास-
• प्रकरण की गम्भीरता को देखने हुए उप महानिरीक्षक पुलिस रेंज पाली द्वारा प्रकरण को ट्रेस आउट करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जालोर को विशेष निर्देश दिये गये।
• घटना की गम्भीरता एवं मामला धार्मिक भावना से जुड़ा होने के कारण पुलिस अधीक्षक, जालोर द्वारा घटना स्थल का दिनांक 29.3.2024 को पुनः निरीक्षण किया जाकर अनुसंधान टीम को प्रकरण में सफलता हासिल करने हेतु विशेष निर्देश प्रदान किये गये। अनुसंधान टीम को पुनः ब्रीफ कर नये सिरे से तहकीकात करने के निर्देश दिये गये।
• घटना के दिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं वृताधिकारी वृत भीनमाल द्वारा मौके पर आकर मौका स्थल का निरीक्षण कर एमओबी टीम, डोग स्कोट, एफ.एस.एल. टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्रित किये गये।
• संदिग्धान से पुछताछ कर आस पास के स्थानो के सीसीटीवी कैमरो को चैक किया व घटनास्थल के बीटीएस डम्प डाटा लेकर तकनीकी सहायता कॉल डिटेल का विश्लेषण किया गया।
• उक्त घटना धार्मिक भावना से जुड़ी होने के कारण प्रकरण में अज्ञात मुलजिम का पता लगाने हेतु पुरोहित समाज द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन व मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार एवं अन्य उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिये गये, जिससे प्रकरण में विशेष प्रयास कर सफलता हासिल करने हेतु टीम को विशेष निर्देश जारी किये गये। इस दौरान दर्जनो संदिग्धों से पूछताछ कर आसूचना एवं साक्ष्य एकत्रित किये गये।
• घटना स्थल पर मिले साक्ष्य, तकनिकी साक्ष्यो एवं आसूचना से प्राप्त इनपूट से घटना के दिन संदिग्ध सुन्दरनाथ का घटना स्थल से मात्र 200 मीटर पर होना ज्ञात हुआ।
• मन्दिर के पुजारी कृष्णपुरी द्वारा व मन्दिर के आस पास के अन्य लोगो द्वारा सुन्दरनाथ को घटना के दिन नीलकण्ठ महादेव मन्दिर पर देखने से एवं सुबह टैक्सी लेकर गांव से बाहर जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा तकनिकी साक्ष्यो एवं सीसीटीवी कैमरो को खंगालना शुरू किया गया।
• संदिग्ध रोहित शर्मा उर्फ सुन्दरनाथ उर्फ तन्नु पुत्र गोपाल प्रसाद शर्मा उम्र 19 साल निवासी अन्यौर पुलिस थाना गोवर्धन उत्तर प्रदेश हाल चैला योगी शुकनाथ निवासी कालाखाद्रा पंसेरी पुलिस थाना जसवंतपुरा को इंदौर से दस्तीयाब कर प्रकरण मे पुछताछ करने पर वारदात कारित करना स्वीकार किया गया।
तरीका वारदात मुलजिम
सुन्दरनाथ ने पुछताछ में बताया कि 30-31 अक्टुम्बर 2023 की मध्यरात्रि को मैं अपने आश्रम मे जा रहा था तो बीच रास्ते में नीलकंठ महादेव मंदिर पंसेरी मे पहुचां तो गजा महाराज के कुटिया मे लाईट होने से कुटिया मे पहुचां तो गजा महाराज मुझे देखकर डांटने लगे इस बात पर हम दोनो की बहस हो गई तब मैने आवेश में आकर कुटिया के दरवाजे के पास रखी कुल्हाडी से गजा महाराज के सिर में चोट मारी जिससे गजा महाराज के सिर से खुन आने लगा व निचे गिर गये तब मैने गजा महाराज के हाथ पैर व मुंह बांधकर पास मे पडी लोहे की टंकी मे गजा महाराज को डाल दिया व कोटी बंद कर उसके उपर बिस्तर डाल दिये जिससे उनकी मृत्यु हो गई फिर रात्री मे मैने साफ सफाई कर मौके से भाग गया।
पुलिस कार्यवाही टीमः
1. श्री प्रतापसिंह उनिपु थानाधिकारी,
2. श्री लाडुराम हैडकानि 562,
3. श्री ओमाराम कानि 934,
4. श्री भंवर लाल कानि 663,
5. श्री किशन लाल कानि 1092,
6. श्री सुरेश कुमार कानि 454,
7. श्री विंजाराम कानि 502 पुलिस थाना जसंवतपुरा,
8. श्री किशन लाल कानि 722 पुलिस अधीक्षक कार्यालय जालोर ।
नोटः-
1 .श्री ओमाराम कानि 934,
2.श्री सुरेश कुमार कानि 454 व श्री भंवरलाल कानि 663 की प्रकरण को ट्रेस आउट करने में विशेष भुमिका रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें