Jobs
प्री.डी.एल.एड. परीक्षा-2024 का आयोजन रविवार को - JALORE NEWS
![]() |
10254-students-will-appear-for-the-exam-at-44-examination-centres-in-the-district |
जिले के 44 परीक्षा केन्द्रों पर 10254 विद्यार्थी देंगे परीक्षा - 10254 students will appear for the exam at 44 examination centres in the district
जालोर ( 29 जून 2024 ) JALORE NEWS प्री.डी.एल.एड. परीक्षा-2024 का आयोजन 30 जून, रविवार को जिले में आहोर, जालोर व सायला खण्ड के 44 परीक्षा केन्द्रों पर अपरान्ह 12.30 बजे से 3.30 बजे तक किया जायेगा।
परीक्षा के समन्वयक प्रो. मोहम्मद इरफान ने बताया कि प्री.डी प्री.डी.एल.एड. परीक्षा-2024 के लिए जालोर खण्ड में 24, आहोर खण्ड में 10 व सायला में 10 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें कुल 10254 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर समस्त तैयारियाँ पूर्ण करते हुए सुरक्षा एवं सतर्कता दलों का गठन किया गया हैं साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर बायोमैट्रिक, सीसीटीवी, वेबकास्टिंग व एचएचएमडी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jobs
एक टिप्पणी भेजें