एक बाल श्रमिक को बालश्रम से मुक्त करवाया जाकर जिला बाल कल्याण समिति को किया पेश - JALORE NEWS
A-child-labourer-was-freed-from-child-labour-and-presented-to-the-District-Child-Welfare-Committee |
एक बाल श्रमिक को बालश्रम से मुक्त करवाया जाकर जिला बाल कल्याण समिति को किया पेश - JALORE NEWS
जालौर ( 27 जुन 2024 ) जालोर जिले में बालश्रम एवं बंधुआ मजदूरी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान तहत कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी यूनिट जालोर द्वारा बालश्रम करवाने वालो के विरूद्ध (विशेष अभियान उंमग तृतीय) के तहत कार्यवाही किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर रामेश्वरलाल ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में बालश्रम एवं बंधुआ मजदूरी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान उंगम तृतीय के अन्तर्गत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर के सुपरविजन में श्री महेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस मय श्रीमती सगुणा महिला हैडकानि 242 मय सरकारी वाहन संख्या RJ-16 UA 3939 मय वाहन चालक श्री छगनलाल कानि 366 मानव तस्करी विरोधी यूनिट जालोर द्वारा आज दिनांक 27.06.2024 को चाईल्ड हेल्प लाईन जालोर से श्री कान्तिलाल परियोजना समन्वयक चाईल्ड हैल्प लाईन जालोर को हमराह लेकर कस्बा जालोर के होटलों व ढाबों को चैक करते हुए कस्बा जालोर में वृदावन गार्डन होटल पर पहुंचे तो उक्त होटल में एक बाल श्रमिक बालश्रम करता पाया गया ।
जिससे पूछताछ की गई तो बताया कि होटल के संचालक द्वारा उनकी ईच्छा के विरुद्व बालश्रम करवाया जा रहा है, उक्त बाल श्रमिक को मुक्त करवाया जाकर जरीये फर्द संरक्षण लिया व पुनर्वास हेतु जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें