खुशियों की पेंशन: सीएम भजनलाल शर्मा ने 88.44 लाख लाभार्थियों के खाते में 1037 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए - JALORE NEWS
Rajasthan-Budget-2024 |
खुशियों की पेंशन: सीएम भजनलाल शर्मा ने 88.44 लाख लाभार्थियों के खाते में 1037 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए - JALORE NEWS
जयपुर ( 27 जुन 2024 ) राजस्थान के झुंझुनू से सीएम भजनलाल शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 88.44 लाख लाभार्थियों के खातों में 1037 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की है। इस दौरान सीएम ने लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें मिल रही पेंशन के बारे में जानकारी ली। सीएम ने कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- “हमने पेंशन बढ़ाने का वादा किया था, यह वादा पूरा हुआ। खुशी है कि बढ़ी हुई राशि झुंझुनूं की धरती से गई है। इस राशि से जरूरतमंद अपनी बुनियादी आवश्यकता को पूरा कर सकेंगे। उन्हें आर्थिक रूप से संबल मिलेगा।”
हमारी सरकार जरूरतमंदों के साथ खड़ी है: CM भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास’ की भावना से हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों और उनके परिवारों को राज्य सरकार की सुविधाओं का लाभ मिले। उन्होंनें लोगों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी सरकार जन कल्याण के लिए कार्य जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सिलेंडर 450 रुपए देने का वादा किया था, जो 1 जनवरी से 73 लाख बहनों को सिलेंडर दिए। सीएम ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाई है। आने वाले दिनों में यह राशि भी किसानों के खाते में आने वाली है।
हमारी सरकार ने गठन के 6 माह के अल्प समय में 2 लाख 41 हजार से अधिक नए लाभार्थियों को इन पेंशन योजनाओं से जोड़ा है। साथ ही, झुंझुनूं जिले में 2 लाख 74 हजार से अधिक लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है, जिन्हें पेंशन के रूप में हर महीने 32 करोड़ 27 लाख रुपये हस्तांतरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन पेंशन योजनाओं में डिजीटलकृत प्रक्रिया अपनायी जा रही है, जिससे आज पेंशनर्स को बिना किसी परेशानी के योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राशि 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 हजार रुपये करने, गेहूं के एमएसपी पर 125 रुपये का बोनस देकर इसे 2,400 रुपये प्रति क्विंटल करने, 450 रुपए में गैस सिलेण्डर जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिससे हर वर्ग को राहत मिली है। साथ ही, प्रधानमंत्री की गारंटी तथा प्रदेश सरकार का संकल्प पूरा हुआ है।
शिक्षा के बेहतर अवसर दे रही राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पालनहार योजना के तहत 6 साल तक के बच्चों के लिए 1,500 रुपये तक प्रतिमाह एवं 6 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए 2,500 रुपये तक प्रतिमाह की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। अप्रेल तथा मई माह में 234 करोड़ रुपए व्यय कर 5 लाख 82 हजार बच्चों को योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत विभिन्न वर्गों को छात्रवृति के माध्यम से शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। चालू वित्त वर्ष में मई तक 17 करोड़ 60 लाख रुपए व्यय कर 16 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई है।
इन योजनाओं का संचालन कर रही राजस्थान सरकार
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
2 लाख 41 हजार से अधिक नए लाभार्थी पेंशन योजनाओं से जुड़े
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में राशि को 1 हजार रूपए से बढ़ाकर 1150 रूपए की है और इसमें चरणबद्ध रूप से वृद्धि की जाएगी। संकल्प पत्र के हर एक वादे को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में लगभग 88 लाख से अधिक लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। हमारी सरकार ने गठन के 6 माह के अल्प समय में 2 लाख 41 हजार से अधिक नए लाभार्थियों को इन पेंशन योजनाओं से जोड़ा है। साथ ही, झुंझुनूं जिले में 2 लाख 74 हजार से अधिक लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है, जिन्हें पेंशन के रूप में हर महीने 32 करोड़ 27 लाख रुपये हस्तांतरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन पेंशन योजनाओं में डिजीटलकृत प्रक्रिया अपनायी जा रही है, जिससे आज पेंशनर्स को बिना किसी परेशानी के योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो रहा है।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार अनाथ व असहाय बच्चों के लालन-पालन से लेकर बुजुर्गों के आर्थिक संरक्षण तक तथा बच्चों की पढ़ाई से लेकर युवाओं की नौकरी तक उन्हें आर्थिक सम्बल प्रदान कर सशक्त बना रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें