नाभी झटका प्रयोग करने के बाद भक्ति संगीत पर झूम उठे लोग - BHINMAL NEWS
After-doing-the-navel-shock-experiment-people-started-dancing-to-devotional-music |
नाभी झटका प्रयोग करने के बाद भक्ति संगीत पर झूम उठे लोग - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS विश्व योग दिवस पर नेहरू पार्क में सन टू ह्यूमन फाउंडेशन के तत्वावधान में योग का विशेष सत्र आयोजित किया गया ।
जिसे योग प्रशिक्षक परम आकाश ( कन्हैयालाल खंडेलवाल) और कुमारी दिशा ने संचालित किया। परम आकाश ने योग की महत्ता पर कहा कि केवल व्यायाम योग नहीं है, यह इसका एक भाग है। योग का अर्थ है जुड़ना और स्वयं से जुड़ना ही योग है। अपने पास आ जाना ही योग है। योग को हमें व्यापक अर्थ में देखना होगा। योग सत्र के बाद ऊर्जावान एल्कलाइन नाश्ता भी सभी को दिया गया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि ब्रह्मगुप्त योग समिति के सदस्यों के साथ सन टू ह्यूमन के जोगाराम चौधरी, नारायण जांगिड़, दिनेश भाटी, हरिराम विश्नोई, हनुमान शर्मा, रतनलाल बंसल, बाबूलाल सोलंकी, नवरतन अग्रवाल, सुरेश माली, सुरेश अग्रवाल, डूंगराराम प्रजापत, दौलतराज मेहता, विवेकानंद बिस्सा, सुमित बाहेती, नवलाराम चौधरी, अशोक धारीवाल, संदीप देसाई, कैलाश महेश्वरी, रामेश्वर जीनगर, लादूराम गौड़, प्रवीण जैन, रमेश परिहार, भंवरी देवी, शोभा शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें