विनायक नगर में योग शिविर का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
Yoga-camp-organized-in-Vinayak-Nagar |
विनायक नगर में योग शिविर का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर विनायक नगर योग शाखा के तत्वावधान में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया ।
यहां पर चालीस योगियों ने एक साथ योग करके स्वास्थ्य लाभ लिया । इस आयोजन के मुख्य अतिथि एडवोकेट बालूराम चौधरी ने अपना उद्बोधन देते हुए योग से स्वस्थ जीवन जीने के फायदे बताये । उन्होंने समाज समरसता व राष्ट्र हित की बाते बताई । योग समिति के संस्थापक डॉक्टर श्रवणकुमार मोदी ने भी सभी को हमेशा योग से जुड़े रहने का आहावन किया । योग समिति के योग शिक्षक किशनाराम माली ने सम्पूर्ण योग करवाये व देश भक्ति गीत गाया । मदनमोहन शर्मा ने हास्यसन करवा कर योग का समापन किया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर पुखराज माली, रमेश आरआई, दीपाराम पुरोहित, रमेश पुरोहित, धनराज प्रजापति, हीरालाल मास्टर, गौतम वैष्णव, रगाराम चौधरी, शांतिलाल माली, गुमान माली, पारस माली, लक्मण माली, नवाराम चौधरी, भरत माली, हरीश माली, श्रवण माली, जोरसिंह देवडा, गोपालसिंह देवल सहित कई लोग मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें