गोपाल देसाई ने दिखाया फिल्मी क्षेत्र में अपना अलग अंदाज - BHINMAL NEWS
Gopal-Desai-showed-his-unique-style-in-the-film-industry |
गोपाल देसाई ने दिखाया फिल्मी क्षेत्र में अपना अलग अंदाज - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS जालोर जिले के ओटवाला गांव के रहने वाले अभिनेता गोपाल देसाई रबारी समाज के बेटे ने फिल्मी दुनिया में अपना अलग अंदाज से नाम कमाया है ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि अभिनेता गोपाल देसाई ने लीड हिरो 3 गुजराती फिल्म, 1 तेलगु हिन्दी डब, एक हिन्दी फ़िल्म की है । उनकी पहली गुजराती फिल्म प्रेम थी जोवो जो 2022 में गुजरात के 35 सिनेमा में रिलीज हुई थी । आने वाली गुजराती फिल्म प्राण प्रीत ना बांधिया बंधन व हिन्दी फ़िल्म एसएस रामा, श्रीसीताराम, गुजराती फिल्म ऐकलो रबारी जिसमें उन्होंने लीड हिरो व बॉलीवुड अभिनेता शाहबाज खान, महाभारत अर्जुन रोल का निभाया है । उन्होंने फिरोज खान के साथ रोल अदा किया ।
गोपाल देसाई फिल्मी दुनिया में पिछले 10 सालों से संघर्ष कर रहे हैं । जीवन में बहुत तकलीफ भी आई, लेकिन कभी भी हार नहीं मानी । इसी प्रकार फिल्मी दुनिया में और आगे भी बहुत कुछ करने का इरादा है । देसाई का कहना है कि सादा जीवन उस विचार । जहां रास्ते कठिन हो, वहां देर सही । लेकिन अपने इरादे मजबूत हो तो सफलता जरूर मिलती है । राजस्थान सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी ने भी गोपाल देसाई के फिल्मी क्षेत्र में तरक्क़ी करने पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें