संगठन को मज़बूत करते हुए पंचायत व निकायों में भी विजय पताका फहराने हेतु रणनीति बनानी है :- भूतड़ा - AJMER NEWS
![]() |
Ajmer-team-achieved-100-success-by-forcing-the-organization-congratulations-for-that-Bhutada |
अजमेर टीम ने संगठन को मजबूर करते हुए 100% सफलता अर्जित की उसके लिये अभिनंदन :- भूतड़ा - Ajmer team achieved 100% success by forcing the organization, congratulations for that :- Bhutada
ब्यावर ( 22 जून 2024 ) AJMER NEWS भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात ज़िला पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व मण्डल अध्यक्षगणों की संयुक्त बैठक भाजपा अजमेर कार्यालय में अजमेर देहात ज़िला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक के प्रारंभ में जनसंघ के संस्थापक नेता श्रदेय सुंदरसिंह भंडारी जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र के सम्मुख श्रदासुमन अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धेय सुंदरसिंह भंडारी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि श्री सुंदरसिंह भंडारी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम भारतीय जनता पार्टी को लगातार आगे बढ़ाते रहे है।
बैठक को संबोधित करते ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने संगठन की टीम का अभिनंदन करते हुए कहा कि अजमेर ज़िले की संपूर्ण टीम ने पिछले पाँच वर्षों में संगठनात्मक संरचना को मज़बूत करते हुए बेहतरीन कार्य किया, तो जनहित मुद्दों पर जनता की आवाज़ बन कर आंदोलन भी किए, तो कोरोना काल में अपने जीवन की चिंता किए बिना सेवा कार्यों से सामाजिक दायित्व का निर्वाह भी किया। उसी का परिणाम रहा कि विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा हमने 100% सफलता प्राप्त की। ऐसी देवतुल्य टीम का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही हमें यह सुनिश्चित करना है की आगामी कार्यक्रमों को हम सुव्यवस्थित करते हुए संगठन में सभी को जोड़ते हुए मजबूर करे ताकि हम पंचायतराज व निकाय चुनाव में विजय फताहका फहरा सके।
भाजपा ज़िला महामंत्री पवन जैन ने बताया कि आज की बैठक में चुनाव परिणामों के साथ ही चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाकर पदाधिकारियों को ज़िम्मेदारी दी।
ज़िला महामंत्री जीतमल प्रजापत ने बताया कि 23 जून को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मण्डल स्तर पर मनाई जायेगी। 25 जून को आपातकाल को काला दिवस के रूप में विधानसभा स्तर मनाया जायेगा।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे टर्म की पहली मन की बात कार्यक्रम 30 जून से शुरू होगा जिसे शक्तिकेंद्र पर सुना जायेगा। इसकी तैयारियाँ ज़ोर शोर से चल रही है। 6 जुलाई को जनसंघ के संस्थापक नेता डॉ श्री श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती से वृक्षारोपण कार्यक्रम संपूर्ण ज़िले में शुरू किया जायेगा।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष शक्तिसिंह रावत, महेंद्र सिंह मजेवला, ओम प्रकाश पाराशर, सुभाष वर्मा, राजेंद्र महावर, हंसराज चौधरी, शक्ति सिंह राठौड़, मुकेश कंवर राठौड़, चेतन गोयर, प्रकाश रावत बुबानी, नरेंद्र चूड़ावत आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें