भारतीय जनता पार्टी सांचौर द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए - JALORE NEWS
![]() |
Bharatiya-Janata-Party-Sanchore-paid-tribute-to-Shyama-Prasad-Mukherjee-on-his-death-anniversary |
भारतीय जनता पार्टी सांचौर द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए - JALORE NEWS
जालौर ( 23 जुन 2024 ) JALORE NEWS भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली जालौर सिरोही सांचौर पूर्व सांसद देवजी भाई पटेल के निर्देशानुसार भाजपा सांचौर द्वारा सांचौर के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरपतसिंह अरणाय ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवम् उनके द्वारा राष्ट हित में दिए गए योगदान के बारे में बात की ।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम जब भी सामने आता है तो एक हिंदूवादी नेता की छवि उभरती है. उनको जनसंघ का संस्थापक तो माना ही जाता है, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी पर एक देश, एक निशान, एक विधान और एक प्रधान के संकल्प के अगुवाकार के रूप में भी उनको जाना जाता है. हालांकि, भारत के विकास में भी उनका बड़ा योगदान है।
पूर्व जिला प्रमुख ,सांचौर विधानसभा संयोजक बन्नेसिंह गोहिल ने कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। संसद में अपने भाषण में उन्होंनें धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू कश्मीर की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि ''या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूंगा''। डॉ. मुखर्जी अपने संकल्प को पूरा करने के लिये 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 23 जून 1953 को जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी। जेल में उनकी मृत्यु ने देश को हिलाकर रख दिया और परमिट सिस्टम समाप्त हो गया। उन्होंने कश्मीर को लेकर एक नारा दिया था,“नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान
कार्यक्रम के अंत में सांचौर नगर अध्यक्ष शंभूसिंह राव ने सबका आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ प्रदेश सयोजक नरपत सिंह अरणाय पूर्व जिला बन्नेसिंह गोहिल, प्रदेश चिकत्सा प्रकोष्ट सहसंयोजक शीला विश्नोई, जिला मिडिया संयोजक भावेश सोनी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राव बोरली सांचौर नगर अध्यक्ष शंभूसिंह अमराराम देवासी, अल्पसख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सायब खा सांचौर नगर महामंत्री सोहन खत्री मांगीलाल दर्जी पार्षद विक्रम ग्वारिया,पार्षद मोडाराम बुनकर, पार्षद पवन जीनगर, पुराराम चौधरी, भीखाराम कुराड़ा, बाबूनाथ गोस्वामी शांतिलाल मेघवाल, राणाराम पुरोहित, राजेश सेन,भाजयुमो नगर अध्यक्ष भरत जीनगर, छौगाराम चौधरी गणपत पटेल अमराराम चौधरी, नरेश पुरोहित, चंपालाल खत्री, हिमांशु सोनी, सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें