SIROHI NEWS
नशे से लिप्त पीड़ित एक दिन अपराध की तरफ रुख करता है:नटवर सिंह - SIROHI NEWS
![]() |
One-day-a-drug-addict-turns-to-crime-Natwar-Singh |
नशे से लिप्त पीड़ित एक दिन अपराध की तरफ रुख करता है:नटवर सिंह - SIROHI NEWS
सिरोही ( 23 जुन 2024 ) केंद्र सरकार के आदेशानुसार न्याय सामाजिक अधिकारीता विभाग के तत्वाधान में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री द्वारा युवक युवतीयो को नशा निरोधक जागरूकता अभियान में शामिल किया गया।
ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान के अधीन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास की टीम से नटवर सिंह ने युवक युवतियो से जनसम्पर्क करके उनको नशे से हानिया बताई और सभी को महत्वपूर्ण जिनेदारी दी वह अपने अपने मोहल्ले में नशा मुक्ति की जानकारी देंगे।
इस मौके पर परियोजना समन्वयक सीताराम सारण, स्वास्थ्य कर्मी मोतीलाल रांगी, प्रभाराम घांची,की मौजूदगी में उपतहसील क्षेत्र के इर्द गिर्द ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के नशे की कुरूतियो को त्याग करने की अपील गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
SIROHI NEWS
एक टिप्पणी भेजें