नेत्रहीन दिव्यांग अध्यापक मंसाराम को मिला शिक्षा मंत्री का साथ,लगाया मन चाही जगह - JALORE NEWS
![]() |
Blind-disabled-teacher-Mansaram-got-the-support-of-education-minister-got-a-place-of-his-choice |
नेत्रहीन दिव्यांग अध्यापक मंसाराम को मिला शिक्षा मंत्री का साथ,लगाया मन चाही जगह - JALORE NEWS
जालोर ( 30 जून 2024 ) JALORE NEWS जालोर निवासी मंसाराम देवासी के लिए शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर का जालोर दौरा वरदान साबित हुआ।
मंत्री श्री मदन दिलावर ने दिव्यांग अध्यापक की मांग पर उसे तत्काल मनचाही जगह लगाने के आदेश जारी कर दिए।
दरअसल शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर एक दिवसीय दौरे पर जालोर पहुंचे थे। यहाँ सर्किट हाउस में लोगों की समस्या सुनने के दौरान सांचौर जिले में बागोड़ा तहसील के सेवड़ी निवासी मंसाराम देवासी पुत्र बेसराराम देवासी, जो वर्तमान मे पंचायत समिति भीनमाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय शरणार्थियों की डांडी, धानसा में तृतीय श्रेणी के अध्यापक पद पर कार्यरत है, ने शिक्षा मंत्री को अपनी समस्या बताई।
अध्यापक मंसारम ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वह आंखों से 100 प्रतिशत नेत्रहीन दिव्यांग है तथा उनका विद्यालय स्वयं के गांव से 60 किलोमीटर दूर है। जिससे वहां आने जाने में परेशानी होती है। इस पर मंत्री श्री मदन दिलावर ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल मौके पर ही अध्यापक मंसाराम का स्थानांतरण तुरंत इच्छित ग्राम सेवड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मामानाडी सेवड़ी पंचायत समिति बागोड़ा मे करने के आदेश निदेशक प्राथमिक शिक्षा श्री सीताराम जाट को दिए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें