रक्तदान महादान यह किसी को दे सकता है जीवन दान : डॉ अंकेश चौधरी - BHINMAL NEWS
![]() |
Blood-donors-were-honored-on-World-Blood-Donor-Day |
विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तवीरों का किया सम्मान - Blood donors were honored on World Blood Donor Day
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में मरुधरा ब्लड सेंटर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर डॉ अंकेश चौधरी व डॉ रवि पटेल ने रक्त वीरों को सम्मानित किया । समाजसेवी सतीश सैन ने कहा कि सम्मान से लोगों को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस पर मरुधरा ब्लड सेन्टर की ओर से रक्तदान करने वाले रक्त वीरों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अंकेश चौधरी भीनमाल हास्पिटल व डॉ. रवि पटेल सर्वोदय हॉस्पिटल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
डॉ. अंकेश चौधरी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह किसी को जीवन दे सकता है। डॉ. रवि पटेल ने कहा कि कार्यक्रम अकेले किसी दिवस पर आयोजन न होकर प्रत्येक माह किया जाना चाहिए। जिससे जिले में रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरणा मिले और अधिक से अधिक लोग रक्तदान के लिए प्रोत्साहित हों । इस अवसर पर मरुधरा ब्लड सेन्टर के प्रबंधक रविशंकर दवे ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि 18 साल की उम्र के बाद कम से कम साल में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं की ओर से समय-समय पर रक्तदान शिविरों के माध्यम से किए गए रक्तदान की भी सराहना की ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर कैलाश जैन, सुनिल तिवारी सुरेशकुमार नामा, अश्विन सोनी, सतीश सैन, उदयसिंह, हीरालाल भाटी, विक्रम राठी, ललित होंडा, मनीष दवे, मुकेश सोलंकी, रणछोड़, अकरम, हितेश, निरमा सहित कई समाजसेवी और अन्य रक्तवीर मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें