महाविद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रकिया शुरू - BHINMAL NEWS
![]() |
Online-process-for-admission-in-the-college-has-started |
महाविद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रकिया शुरू - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय जी के गोवाणी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 10 जून से सभी संकाय के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ हो चुके है।
विद्यार्थियों को अंतिम तिथि का इंतजार किये बिना ऑनलाइन प्रवेश ले लेना चाहिए । समय पर प्रवेश लेकर अपमी सीट निश्चित करे। राजकीय महाविद्यालय में स्वच्छ व हरा भरा विशाल परिसर है । साथ ही विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों (वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र व रसायन शास्त्र ) में आधुनिक उपकरण युक्त सुसज्जित प्रयोगशालाए है । सभी संकायों हेतु प्रोफेसर उपलब्ध हैं, वर्तमान में वाणिज्य संकाय में सभी विषयों के प्रोफेसर हैं। महाविद्यालय में एनसीसी की एक व एनएसएस की दो इकाई है । महाविद्यालय में छात्रों हेतु सभी सुविधा युक्त छात्रावास भी है । जिसमें वाई-फाई की सुविधा भीनमाल उपलब्ध है ।
यह महाविद्यालय वर्तमान में राजस्थान के उन 26 महाविद्यालय में शामिल है । जिनका चयन केन्द्र सरकार द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किया गया है। राजकीय महाविद्यालय होने के कारण राज्य सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा जारी समस्त योजनाओं का लाभ प्रवेशित विद्यार्थी को प्राप्त होता है। राज्य सरकार के आदेशानुसार महाविद्यालय में छात्राओं को इस सत्र से प्रवेश में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा। आदेशानुसार प्रवेश में अल्प आय वर्ग के किसान, बंटाई जिनकी वार्षिक आय रुपये 2 लाख 50 हजार से कम है । उनकी संतानों को प्रवेश के दौरान किसी प्रकार का राजकीय शुल्क नहीं देना होगा।
राजकीय महाविद्यालय में वर्तमान में विद्यार्थियों हेतु सुविधायुक्त भवन बनकर तैयार हैं । जिसमें स्मार्ट सीसीटीवी, आरओ वाटर, विद्युत सुविधा, जनरेटर सुविधा, स्मार्ट कम्प्यूटर क्लास साथ ही राज्य सरकार की समस्त सुविधाओं से युक्त हैं। महाविद्यालय में लड़कों के रहने हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रावास भी हैं जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। महाविद्यालय में विद्यार्थियों के पढ़ने हेतु न्यूजपेपर, पत्र पत्रिकाएं बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध रहती हैं। प्रवेशित विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा आयोजित सभी खेल प्रतियोगिताओ में भी हिस्सा लेने हेतु तैयार किया जाता हैं तथा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाता हैं। इस महाविद्यालय से बहुत से विद्यार्थी पढ़कर देश तथा विभिन्न राज्यो में आईएएस, आरएसएस तथा सरकारी सेवाओं में लगे हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें