धूमधाम से मनाई गई महेश नवमी , अध्यक्ष हेड़ा ने समाज को क्षमा एवं दान को आत्मसात करने का आह्वान किया - JALORE NEWS
![]() |
Mahesh-Navami-was-celebrated-with-great-pomp |
धूमधाम से मनाई गई महेश नवमी , अध्यक्ष हेड़ा ने समाज को क्षमा एवं दान को आत्मसात करने का आह्वान किया - JALORE NEWS
जालौर ( 16 जुन 2024 ) JALORE NEWS 15 जून शनिवार को माहेश्वरी समाज का 5157वा वंश उत्पत्ति दिवस महेश नवमी बहुत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महेश की पूजा अर्चना के पश्चात रक्तदान से हुई। समाज की युवाओं, वरिष्ठ जन एवं मातृशक्ति ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
बच्चों,युवा एवं मातृशक्ति के सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रम विगत एक सप्ताह से महेश उत्सव के रूप में मनाए गए जिसमें मुख्य रूप से क्रिकेट, बैडमिंटन,टेबल टेनिस, शतरंज, बॉक्स क्रिकेट, सतोलिया, कैरम, रंगोली एवं चाट बनाओ प्रतियोगिता रहे। बच्चों के लिए भी जलेबी रेस,बोरी रेस, चित्रकला एवं रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
शाम को आयोजित हुए मुख्य कार्यक्रम में प्रादेशिक सभा से नंदकिशोर जैथलिया, अध्यक्ष श्याम सुंदर हेडा, सचिव सुशील कुमार सारडा, नथमल बजाज, होतचंद राठी मंचासीन रहे। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता- उपविजेता रहे प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा विगत वर्ष में शैक्षणिक उपलब्धियो के लिए भी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
प्रदेश महासभा से नंदकिशोर जेथलिया ने युवा शक्ति को सेवा कार्यों में आगे बढ़ाने एवं संगठित रहने का आह्वान किया। उन्होंने समाज की घट रही जनसंख्या पर भी चिंता प्रकट की। तत्पश्चात श्याम सुंदर हेडा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पूरे समाज को सेवा,सदाचार के साथ क्षमा एवं दान को भी आत्मसात करने का आह्वान किया। अंत में सचिव सुशील सारडा एवं कोषाध्यक्ष कमल किशोर मूंदड़ा ने सभी समाज बंधुओ को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सत्यनारायण माहेश्वरी, राजेंद्र भूतड़ा, संजय जैथलिया, श्रीकांत भूतड़ा, युवा अध्यक्ष रमेश फोफलिया, किशनलाल माहेश्वरी, पवन पेड़ीवाल, रामावतार सारङा, महिला जिला अध्यक्ष रचना जैथलिया एवं स्थानीय अध्यक्ष कांता बजाज एवं अन्य समाज बंधुओ की गरिमा में उपस्थिति रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें