बारिश के मौसम में करंट से ना हो हादसा, डिस्कॉम ने जारी की एडवाइजरी
Discom-issues-advisory-to-avoid-accidents-due-to-electric-current-during-rainy-season |
बारिश के मौसम में करंट से ना हो हादसा, डिस्कॉम ने जारी की एडवाइजरी
जालौर ( 30 जुन 2024 ) बारिश का मौसम शुरू होते ही डिस्कॉम ने विद्युत लाइनों व घरों में प्रवाहित होने वाले करंट से बचाव के लिए आवश्यक एडवाइजरी जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है। डिस्कॉम के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि बारिश के इस मौसम में यदि बिजली गुल होती हैं, तो हंगामा ना करे शांत रहे,
ये सोचिए कि आप बारिश में भीगने से भी डरते हो, उन विपरित परिस्थितियों में भी कोई आपके लिए किसी खंभे पर या सब स्टेशन पर बिजली तारों से जूझ रहा होता है। ऐसे में बिजली के हादसे ना हो इसके लिए वर्तमान मौसम में बिजली के करंट से सपर्क में आने में सावधानी बरतते हुए दूसरों को भी सचेत रहने के लिए जागरूक करें।
10 मिनट करें इंतजार
डिस्कॉम के सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली जाते ही लोग फोन करना शुरू कर देते है, जबकि बिजली जाते ही फोन ना करे, कम से कम दस मिनट तक इंतजार करे, क्योंकि बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में फॉल्ट या कोई अन्य दुविधा आने पर ही बिजली आपूर्ति बाधित होती है।
ऐसे बचाएं बिजली की गिरफ्त से जीवन
डिस्कॉम ने बिजली के करंट से चपेट में आने वाले व्यक्ति को बचाने के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। उनके अनुसार कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त मे हो तो तुरंत उसे बचाने के लिए सावधानी बरतने की भी सलाह दी है। उनके अनुसार करंट से बचाने के लिए सबसे पहले अपने आपको किसी सूखी जगह पर होना सुनिश्चित करें, फिर अपने जूत पहनें, फिर किसी इंसुलेटेड डंडे से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करें।
हादसे से बचने के लिए रखें यह सावधानियां
विद्युत पाल को छूने से बचें
बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधें
बिजली लाइनों के नीचे कोई भी प्रोग्राम समारोह ना करें
नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें
खेत की मेड़ पर लगे बिजली खंभे से उचित दूरी रख कर ही जुताई करें
बारिश में गिरे विद्युत पोल पर तेज स्पार्क हो रहा हो तो पास जाने से बचे, दूसरों को भी रोकें
जिस पेड़ के निकट से विद्युत लाइन गुजर रही है तो उस पर ना चढ़ें
ट्रांसफार्मर, लाइनो पर डंडे से या किसी और चीज से कुंडी नहीं डाले, हेवी लाइनों पर रिसाव से व ग्राउंड होने से बड़ा हादसा हो सकता है
किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करें
बारिश की वजह से लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के उपर से नीची हो तो विभाग को सूचित करें
बिजली खंभों को चार दिवारी या बाउंट्रिवाल में अतिक्रमण ना करें
घर में उपकरण अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें
घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग कर सारे उपकरण को उससे जोड़े रखे
सभी स्विच, एमसीबी, इएलसीबी उच्च कोटि की ही काम में लावे व लगावें
बगैर जानकारी के किसी भी उपकरण को छूने या खोलने से बचें
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें