1 जुलाई से होगा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का आगाज , हाथ बढाएं, टीबी मुक्त जालोर बनाएं - JALORE NEWS
Extend-your-hand-make-Jalore-TB-free |
1 जुलाई से होगा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का आगाज , हाथ बढाएं, टीबी मुक्त जालोर बनाएं - JALORE NEWS
जालोर ( 29 जून 2024 ) राज्य को वर्ष 2025 तक टीबी रोग से मुक्त करने हेतु चिकित्सा विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत चयनित ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर अधिक से अधिक ग्राम पंचयातों को टीबी मुक्त करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। जिले में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत चिन्हित की गई ग्राम पंचायतों में 1 जुलाई से अभियान का शुभांरभ किया जाएगा।
जिला कलक्टर पूजा पार्थ के निर्देशन में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले की चिन्हित ग्राम पंचायत में अभियान के दौरान टीबी रोग के प्रति जागरूकता, जांच, उपचार आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जिले की ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार ने बताया कि टीबी मुक्त राजस्थान वर्ष 2025 के लक्ष्य को अर्जित करने एवं राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में 1 जुलाई 2024 से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का शुभांरभ किया जाएगा। अभियान 1 जुलाई 2024 से 24 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत जिले के प्रत्येक ब्लॉक से ग्राम पंचायतो को चिन्हित किया गया है। इन चिन्हित पंचायतो में अभियान के दौरान एक्टीव टीबी केस फाईंडिंग, घर घर सर्वे, स्पुटम कैम्प, समुदाय जागरूकता बैठक, ग्राम सभा, स्कुल जागरूकता बैठक जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। साथ ही अभियान में भामाशाह एवं जनप्रतिनिधियों की कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चिति कर निक्षय मित्र बनाएं जायेगे जिससे टीबी रोगीयों को सामुदायिक सहायता, पौष्टिक आहार किट उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इन सभी के सम्मिलित प्रयासों से जिले की अधिक से अधिक ग्राम पंचयात को टीबी मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा।
हाथ बढाएं, टीबी मुक्त जालोर बनाएं - Extend your hand, make Jalore TB free
डा. परिहार ने बताया कि टीबी रोग एक पुरातन स्वास्थ्य समस्या है और इस रोग का उन्मूलन किया जाना अति आवश्यक है। टीबी की इस लडाई में भामाशाह, जनप्रतिनिधि एवं आमजन का सहयोग जरूरी है। टीबी रोग का शत प्रतिशत इलाज संभव है। सभी से अपील है कि आपके सहयोग से समाज में टीबी रोग के प्रति फैली भ्रांतियों को दुर करें एवं निक्षय मित्र बन टीबी रोगीयों को अपनाकर अपने जालोर को टीबी मुक्त करने का प्रयास करें। आओं मिलकर टीबी मुक्त जालोर बनाएं और अपनी पंचायत, वार्ड, गांव और जिले से टीबी को दुर भगाएं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें