खुलासा हुआ : चोरी गई स्कोर्पियों वाहन को 18 घण्टें के अन्दर किया जब्त - BHINMAL NEWS
![]() |
Revealed-Stolen-Scorpio-vehicle-seized-within-18-hours |
खुलासा हुआ : चोरी गई स्कोर्पियों वाहन को 18 घण्टें के अन्दर किया जब्त - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 29 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS जालोर जिले में चोरी एवं नकबजनी की वारदातो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना भीनमाल द्वारा वाहन चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया गया है और चोरी गई स्कोर्पियों गाड़ी नंबर RJ19UC8751 वाहन को 18 घण्टें के अन्दर किया जब्त ।
भीनमाल पुलिस थाना उपनिरीक्षक घेवराराम ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में चोरी एवं नकबजनी की वारदातो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री अन्नराजसिंह वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन में गठित पुलिस टीम श्री गनी मोहम्मद उपनिरीक्षक व श्री घेवराराम उपनिरीक्षक मय जाब्ता द्वारा पुलिस थाना भीनमाल पर कल
दिनांक 28.06.2024 को प्रार्थी श्री आलाराम पुत्र सवाराम जाति कलबी उम्र 40 साल पैशा व्यापार निवासी सावीधर हाल विनायक नगर भीनमाल की स्कोर्पियो आरजे 19 युसी 8751 जो विनायक नगर कस्बा भीनमाल से कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले जाने के संबंध में दर्ज मुकदमा संख्या 268 दिनांक 28.06.2024 धारा 379 भादस में चोरी गये वाहन स्कोर्पियो व अज्ञात मुलजिम की तलाश शुरू कर भरसक प्रयास किये जाकर 18 घण्टो में दिनांक 28.06.2024 को रात्री में वाहन का पीछा करते हुए सरहद मुडतरा सिली हल्का थाना रामसीन से जब्त की। अज्ञात मुलजिमानों की तलाश जारी है।
पुलिस टीम-
श्री गनी मोहम्मद उनि,
श्री घेवराराम उनि, श्री रामलाल कानि 243,
श्री श्रवण कुमार कानि 589 पुलिस थाना भीनमाल एवं बोलेरो 112 का चालक श्री जुठाराम।
विशेष भूमिका-
श्री हेमाराम कानि 231 अभय कमाण्ड सेन्टर जालोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें