श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित किया : महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोलंकी - JALORE NEWS
![]() |
Floral-tribute-offered-on-the-death-anniversary-of-Shyama-Prasad-Mukherjee-Mahila-Morcha-District-President-Solanki |
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित किया : महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोलंकी - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड जालोर
जालौर ( 23 जुन 2024 ) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भारतीय जनसंख्या की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर जालौर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू सोलंकी के नेतृत्व में जालौर उद्यान में तस्वीर पर माला पहनकर उनको नमन किया मंजू सोलंकी ने बताया कि शयामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण अभिन्न अंग बनाना चाहते थे,संसद में अपने भाषण में धारा 370 हटाणे की जोरदार
वकालत की, अगस्त 1952में जम्मू कश्मीर की विशाल रैली में अपना संकल्प व्यक्त किया, या तों आपको भारत का संविधान प्राप्त कराउंगा या इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दुंगा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी अपने संकल्प की प्राप्ति के लिए 1953 में बिना परमिट लिए जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े, जम्मू कश्मीर पहुंचते उन्हें गिरफ्तार कर दिया, 3 महिने तक जैल में रखा जैल में अनेक यातानाऐ दि गयी, वहा की सरकार ने अनेक कष्ट दिया, लेकिन नहीं झुके व नहीं टुटे,तीन महीने के बाद 23 मई को रहस्यमय हालत में मृत्यु हो गयी,यह घटनाक्रम पुरे देश को हिलाकर रख दिया , परमिट सिस्टम समाप्त हो गया, उन्होंने कश्मीर के लिए एक नारा दिया था , नहीं चलेगा एक देश दो विधान,दो प्रधान दो निशान ,,
इस दौरान महिला मोर्चा की जिला महामंत्री इंदु चौधरी, नगर उपाध्यक्ष सोनी देवी, नगर उपाध्यक्ष संतोष , पिंकी देवी, हमनी देवी ,शर्मिला ,रानू पंकु,विमला देवी, सोरम,कमलादेवी आदि और कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें