महिलाओं ने बनाई गैंग…दो दर्जन वारदातों को अंजाम दिया…अब सलाखों में - JALORE NEWS
![]() |
Gang-of-women-involved-in-thefts-caught-6-arrested-including-4-women |
चोरियों में लिप्त महिलाओं की गैंग पकड़ी, 4 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार - Gang of women involved in thefts caught, 6 arrested including 4 women
पाली ( 5 जुन 2024 ) पाली में भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में मौका देखकर महिलाओं के गहने चोरी करने वाली गैंग की 4 महिलाओं सहित 6 आरोपियों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से वारदात में उपयोग ली जाने वाली बोलेरो गाड़ी भी जब्त की। आरोपियों ने 24 से ज्यादा वारदातें करना स्वीकार की। जिसमें 3 वारदातें कोतवाली थाना क्षेत्र की है। वारदात के दौरान आरोपी अपनी बोलेरो शहर से बाहर खड़ी करते थे और वहां से टैक्सी में बैठकर शहर में आते थे ।
मेहनत मजदूरी कर पेट पालने की बजाय अपराध को कमाई का जरिया बना लिया कु महिलाओं ने। गैंग के रूप में मारवाड़ और मेवाड़ ही नहीं दूसरे राज्यों में सक्रिय हुई और दो वारदातों को अंजाम दिया। वह भूल गई कि अपराध की दुनिया में जाने का खामियाजा एक दिन भुगतना ही पड़ेगा। पुलिस ने एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसमें महिलाएं ही वारदात को अंजाम दे रही थीं। कोतवाली पुलिस ने गैंग की 4 महिलाओं सहित 6 आरोपियों को कोतवाली थाना पुलिस ने पकड़ा और वारदात में उपयोग ली जाने बोलेरो गाड़ी जब्त की। आरोपियों ने दो दर्जन से ज्यादा वारदातें की है।
पुलिस के अनुसार रायपुर के सदर बाजार निवासी सीमा पत्नी दिनेश कुमार सोनगरा ने रिपोर्ट दी कि जिसमें बताया कि 12 अप्रेल की सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह पाली से रायपुर जाने के लिए नहर पुलिया बस डिपो खड़ी थी। भीड़भाड़ में बस में चढ़ने के दौरान किसी ने उनके गले में पहनी सोने की चैन चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्जकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर 4 महिलाओं सहित 6 जनों को हिरासत में लिया। जिन्होंने चोरी की वारदात करना स्वीकार की। गैंग से जुड़े लोगों ने पाली कोतवाली थाना क्षेत्र में 3, सोजत, रायपुर, ब्यावर, जोधपुर, रोहट, सुमेरपुर, शिवगंज, भाद्राजून, जालोर, आहोर, उदयपुर, तखतगढ़, बनासकांठा, अहमदाबाद में 24 से ज्यादा वारदातें करना स्वीकार की। गैंग को पकड़ने में कांस्टेबल जितेन्द्र बागोरा, महेश कुमार की मुख्य भूमिका रही।
आबूरोड के हैं आरोपी , आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोतवाल किशोर सिंह भाटी ने बताया कि आबूरोड (सिरोही) के हवाई पट्टी कच्ची बस्ती निवासी 40 साल के श्रवण पुत्र नाथूराम, पिण्डवाड़ा (सिरोही) के पुरानी कोर्ट के पीछे मिलानी कॉलोनी कच्ची बस्ती निवासी 26 साल के कमलेश पुत्र दयाल जोगी, 20 साल की हेमलता पत्नी रोशन, 26 साल की पूनम पत्नी कमलेश, 50 साल की सुंदर पत्नी बाबूलाल और आबूरोड (सिरोही) के हवाई पट्टी कच्ची बस्ती निवासी 40 साल की सुंदरी पत्नी श्रवण को गिरफ्तार किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें