जालोर क्लब में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम, शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर व मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग ने की शिरकत - JALORE NEWS
![]() |
Honorable-Chief-Minister-Shri-Bhajan-Lal-launched-the-Chief-Minister-Kisan-Samman-Nidhi-Scheme |
माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल ने किया ‘‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’’ का शुभारंभ - Honorable Chief Minister Shri Bhajan Lal launched the “Chief Minister Kisan Samman Nidhi Scheme”
जालोर ( 30 जून 2024 ) JALORE NEWS माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय समारोह में ‘‘किसान उत्थान की दिशा में’’ मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया जिसका सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय पर जालोर क्लब में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह श्री राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या कृषक लाभार्थी जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 2 हजार रूपये की राशि तीन किस्तों में दिये जाने की घोषणा की गई है जिसके तहत मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा रविवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रथम किस्त का हस्तांतरण किया गया। योजना के तहत जालोर जिले के लगभग 2 लाख 2 हजार 336 कृषकों को लाभान्वित किया गया। वही सहाकारिता विभाग द्वारा जालोर जिले के 3006 किसानों को 12.98 करोड़ की राशि का अल्पकालीन ऋण स्वीकृत किया गया।
प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
जिला स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व जालोर क्लब में राज्य के शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री श्री मदन दिलावर व राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के 111वें संस्करण को सुना।
इस अवसर पर श्रवण सिंह राव, पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, नगर परिषद के उप सभापति अम्बालाल व्यास, दीपसिंह धनानी, मंजू सोलंकी, सुरेश सोलंकी, गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, डिंपल सिंह, भवानी सिंह देता, परमवीर सिंह, सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान, दी जालोर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक ओमपाल सिंह भाटी सहित विभिन्न अधिकारी-कार्मिक सहित बड़ी संख्या में कृषक लाभार्थी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें