पुलिस थाना बिशनगढ, सायला, आहोर व रामसीन द्वारा अवैध बजरी परिवहन में लिप्त 05 ट्रैक्टर मय ट्रोली व 01 लोडर को किया जब्त
![]() |
Illegal-mining-gravel-recovered-and-05-cases-registered |
अवैध खनन बजरी बरामद कर 05 प्रकरण किये दर्ज - Illegal mining gravel recovered and 05 cases registered
जालौर ( 18 जुन 2024 ) जालोर जिले में अवैध बजरी खनन माफियायों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए 05 ट्रैक्टर मय ट्रोली व 01 लोडर को जब्त किया गया है।
राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्व कार्यवाही एवं रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी जालोर, श्री गौरव अमरावत वृताधिकारी आहोर एवं श्री अन्नराजसिंह वृताधिकारी भीनामाल के सुपरविजन में थानाधिकारी बिशनगढ, सायला, आहोर एवं रामसीन के नैतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 16-17.06.2024 को अवैध बजरी खनन कर चोरी छीपे ट्रेक्टर ट्रोली में भरकर परिवहन करते पाये जाने पर 05 ट्रैक्टर मय ट्रोलीयों को अवैध बजरी से भरी हुई व 01 लौडर को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण धारा 379 भादस व 04/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किये गये। अग्रीम अनुसंधान जारी है।
1. पुलिस थाना बिशनगढ़ः श्री पन्नालाल उपनिरीक्षक थानाधिकारी बिशनगढ के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम व प्रभारी डीएसटी श्री बलदेवराम उपनिरीक्षक मय पुलिस जाब्ता द्वारा जवाई नदी क्षेत्र में से अवैध बजरी का खनन कर अवैध बजरी भरते हुए एक लोडर जॉनडीयर नम्बर आरजे 39 आरए 5623 तथा ट्रेक्टर महन्द्रा नम्बर आरजे 16 आरबी 5304 मय अवैध बजरी आधी भरी हुई ट्राली नम्बर आरजे 16 ईवी 0078 को जब्त किया जाकर प्रकरण संख्या 89/16.06.2024 धारा 379 भादस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीमः
1. श्री परखाराम हैडकानि 604,
2. श्री बद्रीनारायण कानि 955,
3. श्री जितेन्द्रकुमार कानि 1086 पुलिस थाना बिशनगढ।
डीएसटी टीम
1. श्री बलदेवराम उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी जालोर मय जाब्ता।
2. पुलिस थाना सायला: श्री रामेश्वर भाटी निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 17.06.2024 को नाकाबंदी के दौरान सरहद देता कल्ला में बिना वैध पारगमन, खनन रॉयल्टी, रवाना के अवैध खनन बजरी दासपा नदी से खनन कर चोरी कर परिवहन करते पाये जाने पर बिना नम्बरी सोनालिका आसमानी रंग का डीआई 35 ट्रेक्टर मय बिना नम्बरी ट्रोली खनिज बजरी से भरे हुए को जब्त कर ट्रैक्टर चालक रमेश कुमार पुत्र गोबजी जाति भील उम्र 30 साल निवासी जीवाणा पुलिस थाना सायला, जिला जालोर को गिरफतार किया गया। प्रकरण सं. 138 दिनांक 17.06.2024 धारा 379 भादस. व धारा 4/21 एमएमडीआर एक्ट में पंजिबद्व किया जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीमः
01. नरेन्द्र सउनि
02. ओमप्रकाश कानि 218 जरीये सरकारी वाहन चालक धर्मपाल कानि 579 पुलिस थाना सायला।
3. पुलिस थाना आहोरः श्री रामप्रतापसिंह निषु थानाधिकारी नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 17.06.2024 को सरहद चान्दराई में खारी नदी में से अवैध रूप से बजरी भरकर आ रहे एक ट्रेक्टर मय अवैध बजरी भरी हुई ट्रोली को जब्त कर ट्रेक्टर चालक थानाराम पुत्र कपूराराम उम्र 45 साल जाति मीणा निवासी वलदरा पुलिस थाना भाद्राजून जिला जालोर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध प्रकरण संख्या 118 दिनांक 17.06.2024 धारा 379 भादस व 4/21 एम. एम. डी. आर एक्ट 1957 में दर्ज किया गया। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीमः
1. श्री दिनेश कुमार हैडकानि. 772,
2. श्री संजय कुमार कानि. 9950,
03. श्री सुरेश कुमार कानि. 1142 पुलिस थाना आहोर।
4. पुलिस थाना रामसीनः श्री कमल किशोर निरीक्षक पुलिस मय जाब्ता द्वारा दिनांक 16.06.2024 को सरहद तवाव में कार्यवाही करते हुए आरोपी पांचाराम पुत्र लच्छाराम भील निवासी खानपुर पीएस भीनमाल द्वारा चोरी छुपे अवैध तरीके बजरी खनन कर ट्रेक्टर महिन्द्रा बिना नंबरी 275 मय ट्रोली में बजरी भर कर परिवहन करता पाया जाने पर अवैध बजरी खनन व परिवहन करने में प्रयुक्त ट्रेक्टर महिन्द्रा बिना नंबरी 275 मय ट्रोली में बजरी को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्जकर अन्वेषण जारी है।
पुलिस टीमः
श्री नरपतसिह कानि 692,
श्री मफतलाल कानि 524,
श्री ओमप्रकाश कानि 911 पुलिस थाना रामसीन।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें