02 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त- एक आरोपी को किया गिरफ्तार
![]() |
02-liters-of-illegal-handmade-liquor-seized-one-accused-arrested |
02 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त- एक आरोपी को किया गिरफ्तार
भीनमाल ( 18 जुन 2024 ) Bhinmal NEWS जालौर जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत् काईवाही करते हुए । पुलिस थाना भीनमाल द्वारा 02 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त- एक आरोपी को किया गिरफ्तार किया गया है।
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी बाबुलाल जांगीड़ ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव पुलिस अधीक्षक जिला जालौर के द्वारा जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड अभियान के मध्यनजर श्री रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर व श्री अनराजसिंह राजपुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री बाबुलाल जांगीड़ थानाधिकारी, पुलिस थाना भीनमाल के नेतृत्व में श्री वजाराम हैडकानि मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए
दिनांक 17.06.2024 को सांयकालिन गस्त के दौरान कस्बा भीनमाल में दासपा बस स्टेण्ड पर एक व्यक्ति अपने हाथ में एक बोतल लिये हूए आता दिखाई दिया, जो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, पुलिस टीम को संदिग्ध प्रतीत होने पर दस्तयाब कर चैक किया गया तो बोतल में 02 लीटर अवैध हथकडी शराब पाई गई, अवैध हथकड शराब बरामद कर मुलजिम महेन्द्र पुत्र कपुराराम जाति भील उम्र 27 साल निवासी हाई स्कुल के पिछे भीनमाल जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया। मुलजिम को न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम
श्री वजाराम हैडकानि. 376,
श्री प्रकाश भादु कानि. 221,
श्री दिनेश कुमार कानि. 1046 पुलिस थाना भीनमाल।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें