पीएम मोदी ने PM Kisan Yojana की 17वीं किस्त की जारी, 9.3 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचने लगे 2000 रुपये
![]() |
PM-Kisan-Nidhi-Yojana |
पीएम मोदी ने PM Kisan Yojana की 17वीं किस्त की जारी, 9.3 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचने लगे 2000 रुपये
दिल्ली ( 18 जुन 2024 ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने वाराणसी दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी कर किसानों को बड़ी सौगात दी है. किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं का देश 9.3 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले किसानों के हक में अपनी कलम चलाई थी. पीएम मोदी ने इस दौरान डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड का भी शुभारंभ किया है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अब तक 'पीएम किसान सम्मान निधि' से करोड़ों किसान लाभान्वित हुए हैं, यह योजना किसानों के जीवन को आसान व कृषि को प्रोत्साहित करने की दिशा में ऐतिहासिक साबित हुई है.
20 हजार करोड़ से अधिक राशि ट्रांसफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान सम्मेलन में आज हिस्सा लेने और अपने संसदीय क्षेत्रवासियों को धन्यवाद कहने के लिए वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की। पीएम नरेंद्र मोदी ने नम: पार्वती पतये हर हर महादे से भाषण शुरू किया और नम: पार्वती हर हर महादेव से अपना भाषण खत्म किया.उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से और काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है. काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुन कर धन्य कर दिया है.अब तो मां गंगा ने भी मुझे जैसे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं.
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किया सम्मानित
इसके अलावा उन्होंने स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 30,000 से अधिक महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया और उन्हें आधिकारिक तौर पर कृषि सखी के रूप में मान्यता दी. जिन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, वे कृषि सखी अभिसरण कार्यक्रम (केएससीपी) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. जिसका उद्देश्य महिलाओं को पैरा-एक्सटेंशन वर्कर के रूप में सशक्त बनाकर ग्रामीण भारत को बदलना है.
फरवरी में जारी हुई थी 16वीं किस्त
बता दें कि इससे पहले पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त फरवरी महीन में जारी की गई थी. पीएम मोदी ने 28 फरवरी को महाराष्ट्र के यवतमाल से रिमोट बटन दबाकर 9 करोड़ किसानों को बड़ी सौगात दी थी. बता दें कि इस स्कीम की शुरुआत किसानों की आय को दोगुना करने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए साल 2019 में की गई थी. इस योजना के तहत हर साल किसानों के खाते में 2000 रुपये की तीन किस्त के माध्यम से 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं.
इस वजह से अटकती है किस्त
अगर आपने पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपको भी 17वीं किस्त का पैसा मिलना चाहिए। आप ऑनलाइन ये जान सकते हैं कि आपको किस्त का पैसा मिलेगा या नहीं। इसके लिए आपको पीएम किसान की वेबसाइट पर मौजूद बेनिफिशियरी लिस्ट देखनी होगी। कई बार कुछ दिक्कतों के चलते पीएम किसान की किस्त के पैसे खाते में नहीं आते हैं। पंजीकरण कराते समय बैंक अकाउंट गलत दर्ज होने, जानकारी में गलती और कई बार तकनीकी समस्याओं के चलते किस्त अटक सकती है।
ऐसे देखें खाते में रकम आएगी या नहीं
आपको किस्त का पैसा मिलेगा या नहीं इसके लिए आपको किसान पात्रों की लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा। इसके लिए आप पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। अब फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। अब आपको बेनिफिशयरी लिस्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। अब एक फॉर्म खुलेगा। इसमें आपको अपना राज्य, जिला और उसके बाद गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा। ये सभी जानकारियां भरने के बाद आप गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी। अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो आपके अकाउंट में किस्त की रकम आएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें