Jalore News
बादनवाडी मनी वाइज वित्तीय साक्षरता अभियान द्वारा दी गई जानकारी - JALORE NEWS
Information-provided-by-Money-Wise-Financial-Literacy-Campaign |
मनी वाइज वित्तीय साक्षरता अभियान द्वारा दी गई जानकारी -Information provided by Money Wise Financial Literacy Campaign
आहोर ( 8 जुन 2024 ) JALORE NEWS आहोर के निकटवर्ती बादनवाडी गांव में स्थित दुदलाई नाड़ी में वित्तीय साक्षरता केन्द्र द्वारा वित्तीय साक्षारता लेकर लोगो को जागरूक किया गया।
मनी वाइज ब्लॉक कोडिनेटर हिना बानो ने बताया कि मनी वाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र एव नाबार्ड तत्वाधान में चलाया जा रहा है
फील्ड कोडिनेटर हिना बानो ने बताया कि बादनवाडी गांव के नरेगा स्थल पर वित्तीय साक्षरता के केम्प का आयोजन किया गया।
जिसमे आम लोगो को बैंक की योजना के लाभ मिल सके ।
लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गई ओर लोगो को अपील की गई कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा अवश्य करवाने की अपील की गई इनके बाद फुजूल खर्च नही करके बचत के उपाय बताया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें