नशे से दूरी बनाये तभी जीवन सफल होगा : नटवर सिंह - SIROHI NEWS
![]() |
Life-will-be-successful-only-if-you-stay-away-from-drugs-Natwar-Singh |
नशे से दूरी बनाये तभी जीवन सफल होगा : नटवर सिंह - SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 18 जुन 2024 ) SIROHI NEWS सामाजिक न्याय अधिकारीता विभाग के दिशानिर्देशानुसार में नशा मुक्ति केंद्र कालन्द्री द्वारा मादक अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति पखवाडा की तहत खेल मैदान में युवाओं को नशा मुक्ति का सन्देश दिया।
इस मौके पर नशा मुक्ति की टीम से नटवर सिंह ने युवाओं को अपील कर कहा की वर्तमान में युवा सोचल मीडिया से जुड़कर स्वयं फेसेनबेल बनकर नशा को जीवन का मूलभत समझ बैठे है जो उनके के लिये घातक है। वही मोतीलाल रांगी ने युवाओं को आह्ववान किया की नशे से दूरी बनाए क्यो की जो इससे जुड़ते है वह धीरे धीरे धन की कमी से वह अपराध की तरफ रुख करते है जिसका दुष्प्रभाव है।वही स्वास्थ्य कर्मी प्रभाराम घांची ने युवाओ से रोजाना फिट रहने का मंत्र दिया गया।
इस अवसर पर इकबाल खान,अर्जुन कुमार,संजय सिंह,फिरोज खान,सलमान खान,विक्रम सिंह,संजय घांची,भरत माली,शिशुपाल सिह,अजयराज सिह, मोहन माली,राकेश माली,विजय राज सिह,जसवंत सिंह,जयंती,चन्देश,लक्ष्मण, वैद्यराज,
कल्पेस जोशी,शेखर जोशी,नन्दराज के साथ अन्य की मौजूदगी में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान हुआ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें