श्री क्षत्रिय युवक संघ का संभागीय स्नेह मिलन , मौन के अभ्यास से मिलती है वाक् सिद्धि - JALORE NEWS
![]() |
Divisional-love-meet-of-Shri-Kshatriya-Yuvak-Sangh |
श्री क्षत्रिय युवक संघ का संभागीय स्नेह मिलन , मौन के अभ्यास से मिलती है वाक् सिद्धि - JALORE NEWS
जालौर ( 18 जून 2024 ) JALORE NEWS साधक व्यक्ति को मौन रहने का अभ्यास करना चाहिए यदि उसे सार्थक और सारगर्भित बोलना है तो उस सार्थक वक्तव्य हेतु काफी लंबे समय तक मौन साधना करनी पड़ती है। जो व्यक्ति मौन रहने का अभ्यास कर सके वहीं सार्थक बोलने के लिए उससे कई गुना लंबे समय तक मौन रह सकता है। जो मौन रहकर अधिक साधना करेगा वह आवश्यकता पड़ने पर उतना ही सार्थक और अच्छा बोल पाएगा। यह बात संघ प्रमुख लक्ष्मणसिंह बेन्याकावास ने जालौर शहर के विद्या भारती विद्यालय में आयोजित संभागीय स्नेह मिलन में संस्थापक पूज्य तनसिंह के अष्टसूत्र की जानकारी देते हुए यह बात कहीं।
श्री क्षत्रिय युवक संघ के उच्च प्रशिक्षण शिविर के बाद वार्षिक योजना के लिए आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी प्रांत प्रमुख ने संभाग प्रमुख अर्जुनसिंह देलदरी को अपनी योजना बताते हुए शाखा, शिविर, जयंती आदि कार्यक्रमों के प्रस्ताव दिए तथा संघशक्ति और पथ प्रेरक के ग्राहक बनाने की योजना बनाई गई।
संभागीय विस्तारक गणपतसिंह भवरानी ने बताया कि संघप्रमुख श्री के सानिध्य में प्रांत प्रमख खुमानसिंह, महेंद्रसिंह, ईश्वरसिंह सांगणा, नाहरसिंह, ईश्वरसिंह सरन खेड़ा, महोबतसिंह और प्रांत प्रमुख राजेंद्रसिंह, ईश्वरसिंह, दीपसिंह, परवीनसिंह, गणपतसिंह, रेवंतसिंह, फूलसिंह, प्रेमसिंह सहित दाहित्व वाले स्वयसेवकों ने वार्षिक योजना पर चर्चा की।
इस दौरान जालोर पाली सिरोही और सांचौर के प्रांत, मंडल, विस्तार और शाखा प्रमुखों सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें