परमात्मा की मूर्तियाँ जान बूझकर तोड़ी है : हार्दिक हुंडिया - BHINMAL NEWS
![]() |
Idols-of-God-have-been-broken-deliberately-Hardik-Hundia |
परमात्मा की मूर्तियाँ जान बूझकर तोड़ी है : हार्दिक हुंडिया - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 18 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS गुजरात के पावागढ़ पहाड़ एक ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल है । कई जैन तीर्थंकर परमात्मा के मंदिर ये पहाड़ पर है ।
पर्वत पर बिराजमान माँ काली माता अचल गच्छ संप्रदाय के कुलदेवी है । जैनो की आस्था का केंद्र पावागढ़ पर्वत पर विकास के नाम पर जो जैन परमात्मा की मूर्तियाँ खंडित की गई है, वो सभी धर्म का अपमान है । जान बूझकर तोड़ी गई ये परमात्मा की मूर्तियाँ तोड़ने वाला माँ भारत का सब से बड़ा गुनहगार है । क्यों की तोड़ने वाले ने माँ भारती का पवित्र धर्म जैन धर्म की मूर्तियाँ तोड़ी है ये बात कहते हुए जैन समाज के वरिष्ठ अग्रणी हार्दिक हुंडिया ने कहा कि धन्य है शासन प्रेमी मुनिराज जिनप्रेमविजय की महाराज को जिन्होंने सोये हुए धर्म प्रेमी समाज को जगाया और जैन धर्म प्रेमी के साथ साथ भारत का धर्म प्रेमी समाज अब सावधान हो गया । आज जैन प्रतिमा कल किसी भी धर्म की प्रतिमा विकास के नाम पर खंडित कर दे ? ये कैसा विकास ?
हार्दिक हुंडिया ने कहा कि देश की सरकार एक नियम करे कि बरसों पुरानी ऐतिहासिक प्रतिमा किसी भी धर्म की हो । वो तोड़ी ना जाये और कोई तोड़ता है तो उनके पर कड़क कार्यवाही की जाये । औरंगाबाद में विकास के नाम एक पुलिया बनाया जा रहा था तो देखा कि पुलिया जहाँ से बनाया जायेगा तो वहाँ महाराजा शिवाजी महाराज की प्रतिमा आ रही है तो तुरंत पुलिया का रास्ता बदल दिया था । यदि हम विकास के नाम हमारे ऐतिहासिक प्रतिमा के पुलिया का रास्ता बदल देते है तो तीन लोक नाथ देवाधिदेव परमात्मा की मूर्तियाँ विकास के नाम क्यों तोड़ दी ? हार्दिक हुंडिया ने कहा जैन भी क्षत्रिय है , उनको कमजोर ना समझे । देश के विकास में जैनो का साथ और सहकार इतिहास में अमर है , माँ भारत के संतान है । विश्व में जब धर्म की चर्चा होती है तो विदेश के लोग भी कहते है कि भारत का जैन धर्म श्रेष्ठ है , जो हम सब के लिये गर्व की बात है । हार्दिक हुंडिया का गुजरात सरकार से सवाल है कि विश्वमें भारतीय संस्कृति का डंका बजाने वाले जैन धर्म की मूर्तियाँ आप के राज में टूटी क्यों ? कौन है ये जो जान बूझकर कर परमात्मा की मूर्तियाँ खंडित करने वाला ? मूर्ति खंडित करने वाले ने वो काम किया है जो देश का दुश्मन भी करने से पहले लाख बार सोचेगा ? शांति प्रिय जैन समाज की संख्या देश में कम है लेकिन देश का विकास करने वाले हर क्षेत्र में जैनो सब से आगे है , वो धर्म की मूर्तियाँ विकास के नाम पे तोड़ देना ?
तीर्थंकरों का इतिहास सुनोगे तो भारत की पवित्र भूमि पर जन्म लेने का गौरव करोगे ? कण कण में कृष्णा की पवित्र भूमि पर किसी भी प्रकार की ऐसी घटना ना हो जिसे माँ भारत को दुख हो । हार्दिक हुंडिया ने देश की धर्म प्रेमी जनता को दो हाथ जोड़ के बिनती की है कि देश की धर्म प्रेमी जनता एक हो और हमारे धर्म को नुक़्शान करने वाले परिबलों को कड़ी से कड़ी सजा हो ताकि दुबारा ऐसी कोई घटना देश में ना हो ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें