जोधपुर से मारवाड़ भीनमाल तक पैसेंजर ट्रेन शुरू करने हेतु भेजा ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
Memorandum-sent-for-starting-passenger-train-from-Jodhpur-to-Marwar-Bhinmal |
जोधपुर से मारवाड़ भीनमाल तक पैसेंजर ट्रेन शुरू करने हेतु भेजा ज्ञापन - JALORE NEWS
जोधपुर ( 12 जुन 2024 ) JALORE NEWS समदडी भीलडी रेलवे विकास परिषद के अध्यक्ष एवं नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने जोधपुर से मारवाड़ भीनमाल 200 किलोमीटर तक पैसेंजर ट्रेन शुरू करने हेतु प्रधानमंत्री, रेलवे मंत्री, रेलवे महा प्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक सहित उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेज कर अवगत कराया ।
श्री भंडारी ने बताया कि पिछले कई सालों से जोधपुर मंडल के समदड़ी- भीलड़ी रेलमार्ग के जोधपुर से भीनमाल ( 200 किलोमीटर ) वाया समदड़ी के बीच एक भी पैसेंजर ट्रेन की सुविधा नही होने से इस खंड के बाड़मेर व जालोर जिले के यात्रियों, व्यापारियों, बच्चो, बीमार यात्रियों आदि को जोधपुर आने जाने में भारी परेशानी हो रही है ।जोधपुर से समदड़ी भीलड़ी रेलखंड में जालोर, मोदरान, भीनमाल सहित आस पास कई विश्व विख्यात मंदिर, जैन तीर्थ आदि होने के कारण हमेशा तीर्थ यात्रियों का आवागमन रहता है । मोदरान स्टेशन के पास विश्व विख्यात माँ आशापुरी माताजी का मंदिर, 68 जैन जिनालय, भीनमाल में विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल 72 जैन जिनालय, सुंधा माता मंदिर, क्षेमकरी माताजी मंदिर सहित कई तीर्थ एवं ऐतिहासिक स्थान होने के कारण हमेशा यात्रियों का आना जाना रहता है । पूरे जोधपुर संभाग में सभी स्थानों के बीच चिकित्सा के क्षेत्र में भीनमाल का नाम है । यहाँ पर बड़े बड़े अस्पताल होने के कारण हमेशा जालोर, सिरोही, बाड़मेर आदि जिले के लोग यहां आते जाते रहते हैं ।
रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार 200 किलोमीटर तक पैसेंजर ट्रेनों की मांग मंडल स्तर से मांगी जा रही है । जोधपुर से मारवाड़ भीनमाल के बीच सबसे ज्यादा यात्री ट्रेनों की मांग पिछले कई सालों से यात्री संगठन कर रहे हैं ।
समदडी भीलडी रेलवे विकास परिषद के अध्यक्ष एवं नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल, यात्री गाडी संघर्ष समिति जालोर के अध्यक्ष हीराचन्द भंडारी सहित कई लोगों ने बताया कि यात्री हित के लिए जोधपुर से मारवाड़ भीनमाल वाया समदड़ी के बीच 200 किलोमीटर तक निम्न पैसेंजर ट्रेन चलाई जावे । जोधपुर - भीनमाल पैसेंजर ट्रेन जोधपुर से सुबह 8 बजे एवं जोधपुर से शाम को 3 बजे । भीनमाल - जोधपुर पैसेंजर ट्रेन भीनमाल से दोपहर 3 बजे व रात को 10 बजे चलाई जाए । इससे मारवाड़ भीनमाल व जोधपुर आने जाने वाले लाखों व्यापारियों को अपने व्यापार के लिए व मरीज़ों को अपने इलाज के लिए एवं जोधपुर से चलने वाली अधिकांश ट्रेनों की कनेक्टिविटी की सुविधा इस खंड के यात्रियों को मिल सकती है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें