रमेश छाजेड़ रामसर बने मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष
![]() |
Ramesh-Chhajed-Ramsar became-the-president-of-Manav-Seva-Sansthan |
रमेश छाजेड़ रामसर बने मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष
पत्रकार माणकमल भंडारी
जोधपुर ( 12 जुन 2024 ) मानव सेवा संस्थान की साधारण सभा में संस्थान के कार्यकरिणी का पुनर्गठन किया गया।
इस अवसर पर रमेश छाजेड़ रामसर को सर्वसम्मति से पुनः निर्विरोध अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदान करने का प्रस्ताव पारित किया है। सचिव राजेन्द्रकुमार जैन तथा कोषाध्यक्ष के पद पर संपतराज धारीवाल को मनोनीत करने का निर्णय लिया गया। संस्थान के कार्यकरिणी सदस्य के रूप में विशाल धारीवाल, गौतम डोसी, रमेश पी छाजेड़, मोतीलाल पी मालू, जगदीशचंद्र नाहटा, पवनकुमार बोथरा, सूरत भाटी को मनोनीत किया गया। संस्थान के संरक्षक के रूप में डा राम गोइल को यथावत बने रहने की सर्व सहमति व्यक्त की गई।
संस्थान अध्यक्ष रमेश छाजेड़ रामसर ने संस्थान पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए संस्थान द्वारा आगामी एक वर्ष मे किए जाने वाले सेवा कार्य की परियोजना का प्रस्तुतिकरण किया । रमेश छाजेड के पुनः मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष बनने पर कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की । इसी क्रम नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जोधपुर संभाग के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने भी बधाई संदेश प्रेषित कर शुभकामनाएं व्यक्त की है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें