विपाश मेनारिया मार्शल आर्ट में रेन्शी की उपाधि से हुए सम्मानित - BHINMAL NEWS
![]() |
Vipas-Menaria-honored-with-the-title-of-Renshi-in-martial-arts |
विपाश मेनारिया मार्शल आर्ट में रेन्शी की उपाधि से हुए सम्मानित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
उदयपुर ( 12 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया (कीफी) ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कूड़ो के राष्ट्रीय निर्णायक दल सदस्य सेन्साए विपाश मेनारिया को निप्पोन बुडो सोगो इंटरनेशनल इंडिया का 4 था डिग्री ब्लैक बेल्ट प्रदान कर रेन्शी की उपाधि से सम्मानित किया गया ।
राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित एवं राजस्थान के मुख्य प्रशिक्षक 6 डिग्री ब्लैक बेल्टधारी शिहान् राजकुमार मेेनारिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सोलन प्रांत में सम्पन्न एन. बी. एस. आई. आई. ब्लैक बैल्ट बुडो डान परीक्षा जिसमें कराटे जूडो जुजुत्सु का समावेश होकर कठिन परीक्षा के दौर से गुजरना होता है, सेन्साए विपाश ने सफलता हासिल की ।
राजस्थान कूडो एशोसियेशन के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि विपाश मेनारिया ने वर्ल्ड कप जापान में भारत का दो बार प्रतिनिधित्व कर शानदार प्रदर्शन किया । वे हर बार राष्ट्रीय स्वर्ण पदक एवं प्रतिष्ठित अक्षयकुमार अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। मुंबई कूड़ो राष्ट्रीय मुख्यालय से अवार्ड प्रमाण पत्र एवं उपाधि प्राप्त होने पर कूड़ो राजस्थान के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, मित्रों, अभिभावकगणों ने रेन्शी विपाश को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें