खुशखबरीः किसी भी वक्त मानसून की हो सकती है धमाकेदार एंट्री, IMD की बड़ी चेतावनी जारी
Monsoon-2024-Alert |
खुशखबरीः किसी भी वक्त मानसून की हो सकती है धमाकेदार एंट्री, IMD की बड़ी चेतावनी जारी
पाली ( 24 जून 2024 ) Monsoon 2024 Alert: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन राजस्थान वासियों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि इसके पहले प्रदेश में प्री मानसून गतिविधियों के चलते बारिश का दौर बना रहेगा। आज सोमवार को भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में बारिश, तेज हवा और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के दक्षिणी, पूर्वी भागों कोटा उदयपुर में जोधपुर संभाग में आगामी दो-तीन दिन में मेघगर्जन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
देश में मानसून के आगे बढ़ने के साथ ही राजस्थान में इसका असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की अरब सागर शाखा तेजी से आगे बढ़ रही है। रविवार को पूरे महाराष्ट्र को कवर करते हुए आधे मध्यप्रदेश तक मानसून आ गया। मानसून ने उज्जैन में प्रवेश किया यानी पूर्वी राजस्थान से कुछ ही दूरी पर है। इस सप्ताह मानसून के हाड़ौती से राजस्थान में प्रवेश की उम्मीद है। इस बीच उत्तरी-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में प्री-मानसून गतिविधियां भी बढ़ गईं। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज (सोमवार) 15 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बीच 26 और 27 जून को कुछ जिलों में भारी बारिश होगी।
पाली में झमाझम बारिश
वहीं पाली शहर सहित जिले में रविवार को मौसम का अजीब रंग देखने को मिला। जिले में सुबह सें तेज धूप खिली और तापमान बढ़कर 41.6 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जिससे लोगों को दिन के साथ रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिली। कूलर व पंखे की हवा भी गर्मी के प्रभाव को कम करने में नाकाम रही। गर्मी के कारण जिले की प्रमुख सड़कों पर ही दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा। इसके बाद आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुए। बादलों ने शहर के रेलवे स्टेशन के दूसरी तरफ राजेन्द्र नगर, सोसायटी नगर आदि क्षेत्रों में झमाझम पानी बरसाया। कई जगह पर पानी का भराव हो गया। क्षेत्र में करीब आधे घंटे तक बरसात होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
चल सकती है झोंकेदार तेज हवाएं
मौसम विभाग की ओर से पाली संभाग के पाली, जालोर व सिरोही जिले के लिए 27 जून तक येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत इन सभी जिलों में मेघगर्जन व वज्रपात की घटनाएं हो सकती है। वहीं झोंकेदार तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। हवाएं चलने पर तापमान में हल्की गिरावट आने की भी संभावना है।
जोधपुर की बात करें तो तपती दोपहरी के बाद आसमां में बादलों की आवाजाही हुई, लेकिन बारिश केवल मंडोर क्षेत्र में हुई। शाम 4.30 बजे मंडोर में 15 मिनट तक प्री मानसून की बौछारें गिरी। तेज बारिश में मंडोरवासी झूम उठे।
आज इन जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट
राजस्थान मौसम विभाग ने आज सोमवार को जोधपुर संभाग समेत भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर में बारिश होने की संभावना जताई है। 16 जिलों अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर और पाली में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आगामी तीन से चार दिन तक बारिश जारी रहने की उम्मीद है। 28 जून से प्रदेश के सभी जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
जानिए पूरे हफ्ते के मौसम का हाल
- राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक दक्षिणी और दक्षिण पूर्वी राजस्थान के जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में प्री मानसून की गतिविधियां जारी रहेगी। 24-25 जून को उदयपुर-कोटा संभाग में बारिश का असर देखने को मिलेगा।
- 25 जून से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश और 26-27 जून को कुछ जगहों पर झमाझम बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
- आगामी 3-4 दिनों में बारिश के बाद उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश में कमी के साथ साथ तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना हैउत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की अधिक संभावना है। संभावना है कि जून अंत तक मानसून प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें