विश्व योग दिवस में नशा मुक्ति केंद्र में शपथ दिलाई - SIROHI NEWS
Oath-taken-at-de-addiction-center-on-World-Yoga-Day |
विश्व योग दिवस में नशा मुक्ति केंद्र में शपथ दिलाई - SIROHI NEWS
सिरोही ( 21 जुन 2024 ) SIROHI NEWS सामाजिक न्याय अधिकारीता विभाग के दिशानिर्देशानुसार में नशा मुक्ति केंद्र कालन्द्री द्वारा मादक अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र परिचर पर योग दिवस मनाया गया।
इस मौके पर पी पेल्वम प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय कालन्द्री ने योगासन प्रतिदिन करने को कहा योग प्राकृतिक चिकित्चा पद्धति है इससे बिना दवाई से अनेक रोग ठीक हो जाते है। वही मधु बेन साध्वी अंतराष्ट्रीय ब्रम्हाकुमारी संस्था कालन्द्री ने भी विशार व्यक्त करते हुए बताया की योग से तन स्वस्थ रहता है साथ ही प्रातः काल ईश्वर को याद करे मन को शान्ति मिलेगी मस्तिक मजबूत रहेगा ॐ शांति से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
इस मौके पर सीता राम सारण ने भी नशा मुक्ति के बारे जागरूक नारे लगाए वही नटवर सिह ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई । वही जितेंद्र सिंह ने योगा करवाया गया और स्वस्थ जीवन मे सुखी रहने का उपाय बताया गया।इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाराम घांची, मोतीलाल रांगी साहब, फिरोज खान,लक्ष्मण छिपा,कृष्ण कुमार,चौथाराम, किशोर,भुराराम, सानिया सिह, उत्तम कुमार,के साथ संस्था में लाभार्थियो के साथ योगासन किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें