नरेगा स्थल में भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र का आयोजन किया - JALORE NEWS
![]() |
Moneywise-Financial-Lite-racy-Centre-organizedh-under-the-aegis-of-Reserve-Bank-of-India-at-NREGA-site |
नरेगा स्थल में भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र का आयोजन किया - JALORE NEWS
जालौर ( 21 जुन 2024 ) JALORE NEWS आज जालोर के सायला ब्लॉक में ऐलाना गांव के नरेगा स्थल में भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक AGM मनीष मांड्या जी द्वारा ग्रामीणो बैंकिंग प्रणाली की सभी जानकारीया दी गई।
उन्होंने बताया बैंक हर आमजन को वित्तीय सुविधाएं मुहैया कराती है जिसमें हम अपने अनावश्यक खर्चो को सीमित कर बैंक में जमा कर सके तथा उन ब्याज पा सके। तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया गया जिसमें उन्होंने कहा की किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी खेती और अन्य जरूरतों के लिए लचीली और सरलीकृत प्रक्रियाओं के साथ एकल खिड़की के तहत बैंकिंग प्रणाली से पर्याप्त और समय पर ऋण सहायता प्रदान करना है। क्रिसिल फाउंडेशन के एरिया मैनेजर मुमताज पठान द्वारा लोगों को सु कन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया गया
जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को बेटियों के भविष्य में पढ़ाई, उच्च शिक्षा एवं शादी में होने वाले खर्चे को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है ताकि माता पिता अपने बेटियों की भविष्य की चिंता से मुक्त होकर उनका पालन पोषण अच्छे से कर सके।
सीएफएल सायला के सेंटर मैनेजर रामलाल सरगरा लोगों को बैंक बीसी के प्रोटोकॉल बतायें गये। व मनीवाइज साक्षरता केंद्र के एरिया मैनेजर द्वारा लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, व बैंकिंग लेनदेन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। तथा अधिकारीयो द्वारा लोगों की विभिन्न समस्याए सुनी तथा उनका समाधान करने का भरोसा दिया इस मौके पर RBI AGM मनीष जी मांड्या, , एरिया मैनेजर मुमताज पठान मोहम्मद, सीएफएल वित्तीय साक्षरता केंद्र सायला के सेंटर मैनेजर रामलाल सरगरा बागोड़ा के फील्ड कोऑर्डिनेटर नेमाराम ओबाराम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें