योग से जीवन मे सकारात्मक बल मिलता है - देवीशंकर भूतड़ा -
Yoga-camp-of-Bharatiya-Janata-Party-Beawar-Assembly-concluded |
भारतीय जनता पार्टी ब्यावर विधानसभा का योग शिविर सम्पन्न - Yoga camp of Bharatiya Janata Party Beawar Assembly concluded
अजमेर / ब्यावर ( 21 जुन 2024 ) भारतीय जनता पार्टी महाराणा प्रताप मंडल के तत्वावधान में भारतीय जनता पार्टी ब्यावर विधानसभा का अन्तरराष्ट्रीय योग शिविर राघवश्री गार्डन मसुदा रोड पर आयोजित हुआ।
योग शिविर का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, जिला महामंत्री पवन जैन द्वारा किया गया।
मंडल महामंत्री एवं शिविर प्रभारी सत्येंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि योग से जीवन को सकारात्मक बल मिलता है और शरीर निरोगी हो जाता है। इसके नियमित अभ्यास की जरूरत है यह न केवल शरीर बल्कि आत्मा को भी शुद्ध कर देता है। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत की सनातन परंपरा “योग” का महत्व आज पूरी दुनिया समझ चुकी है इसलिए आज के दिन यानि 21 जून को दुनिया के 175 से ज्यादा देश योग पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे है और योग किया जा रहा हैं। आज हर भारतीय के लिए गौरव की बात है कि प्रधानसेवक नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 10 वर्ष पूर्व संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से संपूर्ण विश्व ने योग को अपनाया था। साथ ही भारत के द्वारा संपूर्ण विश्व को दिया गया योग ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की अवधारणा का प्रबल उदाहरण है।
शिविर मे योगगुरू राकेश सोमाणी द्वारा योगाभ्यास कराया गया। शिविर के समापन पर सभी को जूस पिलाया। कार्यक्रम के अंत में मंडल महामंत्री संतोष जाग्रत ने सभी बन्धुओं, मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया तथा आगामी कार्यक्रमों में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहे, की कामना की।
कार्यक्रम में अजमेर देहात जिला मंत्री बृजकिशोर शर्मा, शिव प्रकाश सामरिया, मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल, जितेंद्र कावड़िया, कानाराम गुर्जर, डूंगरसिंह रावत, मंडल महामंत्री विजय दगदी, हिमांशु शर्मा, मुकेश घावरी, मुकेश जोधावत, मंडल उपाध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा, शिविर सह प्रभारी संजय भाटी, राजेश्वरी यादव, लीला रावत, रेखा शर्मा, शिखा गुप्ता, पार्षद रवि चौहान, राजेंद्र बागड़ी, राज जांगिड़, मूलसिंह राजपुरोहित, ललित आसरवा, कुंजबिहारी तोलंबिया, पवन बाकोलिया, रमेशचंद्र अग्रवाल, महेश चितलांगिया, सज्जन सिंह रावत, बछराज छिपा, डीके जैन, श्री कृष्ण जांगिड़, जगन्नाथ यादव, योगेश गुर्जर, युवा मोर्चा अध्यक्ष दिपक चौहान सहित समाज के गणमान्य सदस्य एवं युवा तथा मातृशक्ति उपस्थित थी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें