भागीरथ महाराज ने माता गंगा मैया को पृथ्वी पर अवतरित किया : विधायक गर्ग - JALORE NEWS
![]() |
Od-communiy-celebrated-Bhagirath-Jayanti |
ओड समाज ने मनाई भागीरथ जयंती - Od community celebrated Bhagirath Jayanti
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जालोर ( 16 जुन 2024 ) शहर में ओड़ समाज के द्वारा ओड़ों की बस्ती में महादेव मंदिर सुन्देला तालाब की पाल पर पहली बार भागीरथ जयंती मनाई ।
भागीरथ जयंती के दिन शुभ अवसर पर गंगा मैया को पृथ्वी पर लाने वाले महान तपस्वी महाराजा भागीरथ की जयंती अपार श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने महाराजा भगीरथ के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते कहा कि हमें मानव जगत के कल्याण कारी के आदर्श उनके बताए मार्ग पर चल प्रेरणा लेनी चाहिए।
भागीरथ जयंती को लेकर महादेव मंदिर के प्रांगण में सजे पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में महाराजा भागीरथ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा मुख्य सचेतक व विधायक जोगेश्वर गर्ग व वर्तमान जालोर - सिरोही, सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी उपस्थित थे। वही विशिष्ठ अतिथि के नाते भाजपा नगर अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी, नगर परिषद उपसभापति अम्बालाल व्यास, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सोलंकी, रतन सुथार, राजेन्द्र टाक, पार्षद दिनेश बारोट, एडवोकेट भुरसिंह देवकी, एडवोकेट ओमप्रकाश, एडवोकेट संजय बोराणा मौजूद रहे।
विधायक गर्ग ने कहा कि महाराजा भागीरथ ने अपने पुरखों की आत्मा शांति व मानवता के कल्याण के लिए कड़ी तपस्या करके माता गंगा को पृथ्वी पर अवतरित किया।
जालोर - सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि आज जो महापुरुषों की भागीरथ जयंती मना रहे हैं । यह अपने आप में एक बहुत ही बड़ी जयंती है । इस अवसर पर सबका एवं समाज के अध्यक्ष और पूरी टीम का धन्यवाद व्यक्त करता हूँ । ओड समाज को महाराज भगीरथ के वंश पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने समाज के लोगों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए भी प्रेरित किया। ओड समाज द्वारा बाबा भागीरथ महाराज द्वारा कठोर तपस्या करते हुए शरीर का त्याग किया यह गर्व की बात है। कड़ी तपस्या करते महाराज भगीरथ के द्वारा इस धरती पर गंगा लाई गई।
ओड समाज धरती पर गंगा लाने वाले महर्षि भागीरथ महाराज को अपना पूर्वज मानते है। महर्षि भागीरथ मानव मात्र का कल्याण करने वाले महापुरुष थे, जिनके प्रयास से गंगा माता धरती पर अवतरित हुई। यदि भागीरथ महाराज नहीं होते तो गंगा माता स्वर्ग से उतरकर नहीं आती । जो आज भी मोक्षदायिनी कहलाती हैं। महर्षि भागीरथ की जयंती पर सभी को समाज के कल्याण और विकास में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाने का प्रण लेना चाहिए। समाज बहुत ही पिछडा वर्ग में आता है। जो कि जनसंख्या बहुत ही कम है ।
परन्तु इसको हम बहुत अधिक संख्या में अपने आप में समझते हैं । जितनी ज्यादा संख्या होगी, उतना ही ज्यादा भागों में बांटा जाता है । अपने आप कमजोर नहीं समझना है । आपके लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। आप सभी को भी भागीरथ बनकर काम करना है ।
कार्यक्रम के दौरान ओड़ समाज संस्था संगठन के जिलाध्यक्ष अर्जुनराम ने कहा कि मानव कल्याण के लिए उन्होंने कड़ी तपस्या कर गंगा को धरती पर अवतरित किया, मानव उनका ऋणी रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उगमसिंह राठौड़ ओड़ और श्रवण कुमार ओड ने तथा संचालन मुकेश राठौड़ ओड ने किया ।
इस मौके पर ओड़ युवा अध्यक्ष रूपसिंह राठौड़, मुकेश राठौड़ ओड, जसवंत ओड, महेंद्र ओड, दूर्गश राठौड़ ओड, अनिल राठोड़ ओड, शैतानसिंह राठौड़ ओड , कपिल राठौड़ ओड, राधेश्याम ओड , विनोद राठौर ओड, कालु ओड सहित समाज के अन्य लोगों और महिलाओं मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें