कोच कुपाराम आर्य ने 21वीं बार रक्तदान कर बचाई प्रसूता की जान - JALORE NEWS
![]() |
Coach-Kuparam-Arya-saved-the-life-of-a-pregnant-woman-by-donating-blood-for-the-21st-time |
कोच कुपाराम आर्य ने 21वीं बार रक्तदान कर बचाई प्रसूता की जान - JALORE NEWS
जालौर ( 14 जून 2024 ) JALORE NEWS जिलानर्सिंग छात्र संगठन जालोर के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल में बताया कि शनिवार को मातृ एव शिशु अस्पताल में भर्ती प्रसूता शारदा देवी के परिजन ने सुबह फोन कर बताया कि प्रसूता को आपातकालीन ए पॉजिटिव ब्लड की जरूरत है एव ब्लड बैंक द्वारा बिना रिप्लेसमेंट ब्लड देने से स्पष्ठ मना कर दिया है जबकि साथ मे ठहरे परिजन ने पहले से ब्लड दे चुके हैं ।
ऐसी स्थिति में ब्लड की तत्काल व्यवस्था करना नामुनकिन सा है इसी बीच जिलाध्यक्ष मेघवाल ने पीएमओ पूनम टांक से ब्लड दिलवाने का आग्रह किया गया पर परिजन के साथी बादमे गांव से आने पर रिप्लेस कर देंगे पर बात नह बनी इसी बीच स्थिति को बिगड़ता देख जिलाध्यक्ष मेघवाल ने शहर के बॉक्सिंग कोच कुपाराम आर्य को सम्पर्क कर ब्लड देने का आग्रह किया ।
जिस पर आर्य तत्काल अपने कार्यस्थल से हॉस्पिटल पहुच कर रक्तदान कर प्रसूता को ब्लड प्रदान किया गया , इससे पूर्व में कोच कुंपाराम आर्य ने 20 बार रक्दान कर चुके हैं ।
आपातकालीन परिस्थितियों में , आर्य राष्ट्रीय स्तरीय कोच एवं पेशे से नागरिक सुरक्षा सदस्य हैं जो कलेक्टरेट में कार्यरत हैं इस अवसर पर कोच कुंपाराम आर्य , प्रसूता के पति कैलाश राव , लक्ष्मण राव , व ब्लड बैंक स्टाफ मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें