विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कारागृह में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - JALORE NEWS
![]() |
On-the-occasion-of-World-Environment-Day-a-message-of-environmental-protection-was-given-by-planting-trees-in-the-district-jail |
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कारागृह में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - JALORE NEWS
जालौर ( 5 जून 2024 ) JALORE NEWS विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला कारागृह जालौर में जेल उपाधीक्षक संपत्ति बामनिया की मौजूदगी में पौधारोपण कर प्रकृति के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
कार्यक्रम संयोजक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कारागृह परिसर में पौधारोपण किया गया और पौधारोपण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई इस अवसर पर खान ने कहा कि हमारे भविष्य के लिए शुद्ध वातावरण और शुद्ध वायु की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पौधारोपण व उनका संरक्षण करना जरूरी है पर्यावरण संरक्षण हमारी सामाजिक, राष्ट्रीय व नैतिक जिम्मेदारी है हमें पर्यावरण का दोहन करने से बचना होगा वह दूसरों को भी पौधरोपण करने एव पर्यावरण रक्षा के लिए प्रेरित करना होगा ।
इस अवसर पर उपाधीक्षक बामनिया ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास हरा भरा वातावरण बनाए रखना चाहिए एवं प्रकृति के प्रति सदैव कृतज्ञ होकर इसकी रक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए सभी लोगों को पौधारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए इसअवसर पर जेल स्टाफ मुख्य प्रहरी सुरेंद्र सिंह कैलाश बेरवा, प्रहरी महावीर कुमार , दिनेश कुमार ,महिला प्रहरी संतोष मीणा, सुमित्रा , आरएसी जवान महेंद्र पंडित, नर्सिंग छात्र रूपेश कुमार चौधरी ,भगवानाराम आदि मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें