परिण्डा लगाओ परिन्दा बचाओ अभियान का शुभारम्भ - BHINMAL NEWS
Plant-a-bird-feeder-save-the-bird-campaign-launched |
परिण्डा लगाओ परिन्दा बचाओ अभियान का शुभारम्भ - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS राज्य में प्राइवेट स्कूलों के सबसे बड़े संगठन स्कूल शिक्षा परिवार की जिला की टीम द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर "परिंड़ा लगाओ-परिंदा बचाओ" अभियान तथा वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह धानसा तथा जिला प्रभारी जीवाराम पंसेरी के द्वारा किया गया।
इस अभियान के माध्यम से जिले भर के निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों, शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के माध्यम से जिलेभर में अभियान चलाकर परिंड़ा लगाकर उसमें पक्षियों के लिए नियमित दाना पानी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधे लगाने की शुरुआत की गई तथा उन पौधों का संरक्षण, संवर्धन करने का संकल्प लिया गया। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी संस्था-प्रधानों को जिलाध्यक्ष के कर-कमलों से परिण्डे वितरण कर अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई।
इस अभियान को जिले भर में जोर-शोर से चलाया जाएगा।वृक्षारोपण तथा परिण्डा लगाओ अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह धानसा ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा पर्यावरण का संरक्षण करने का संकल्प दोहराया।
इस दौरान प्रदेश प्रतिनिधि हरीश पटेल पावली, आयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान मिश्राराम प्रजापत, माधाराम सोमता, बाबूलाल राजपुरा, मसराराम कारलु, सोमाराम दांतलावास, भैरूपाल सिंह सेरणा सहित कई विद्यालय संचालक मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें