जालोर जिले भर में बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी , कम वॉल्टेज को लेकर परेशान बिजली उपभोक्ता - JALORE NEWS
Power-cuts-increased-problems-across-Jalore-district |
जालोर जिले भर में बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी , कम वॉल्टेज को लेकर परेशान बिजली उपभोक्ता - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 20 जुन 2024 ) जालोर जिले सहित मोदरान रेलवे स्टेशन, मोदरान गांव,सैरना, धानसा सहित जिले भर में कई गांवो में पिछले 15दिनों से कई घंटे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है।
मोदरान कस्बे सहित क्षेत्रभर में ग्रामीणों को विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 15 दिन से रात्रि के समय नियमित रूप से तीन से चार घंटे तक घोषित बिजली कटौती की जा रही है साथी दिन में भी बिजली आपूर्ति कम वोल्टेज के कारण उपकरण भी सही से काम नहीं कर पाते हैं दिन में अनेकों बार कम वोल्टेज का दबाव कम ज्यादा होता रहता है जिससे कई बार इलेक्ट्रिक सामान भी जल रहे हैं। जिससे ग्रामीणों व व्यापारियों को भारी नुक़सान का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली विभाग के अधिकारीयों से सम्पर्क करने पर उपभोक्ताओं को संतोषजनक जवाब तक नहीं दे रहे हैं ग्रामीणों को आरोप है कि बिना कोई सुचना ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर कई घंटों तक बिना किसी सुचना के बिजली कटौती होती है।
इनका कहना है.....
गर्मियों में काफी दिनों से दिन रात में भारी बिजली कटौती होती है कभी-कभी तो रात भर बिजली नहीं आती है जिसे ग्रामीणों को तकलीफ उठानी पड़ती है बिजली का वोल्टेज कम रहता है जिससे फ्रीज कूलर भी नहीं चल रहा है।
रतन सिंह सोढा
अध्यक्ष, श्री आशापुरी माताजी संघर्ष समिति, मोधरान
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें