राजस्थान में मानसून की धमाकेदार एंट्री, जमकर बरसे बादल, लोगों ने ली राहत की सांस
![]() |
Rajasthan-Weather-Update |
राजस्थान में मानसून की धमाकेदार एंट्री, जमकर बरसे बादल, लोगों ने ली राहत की सांस
जयपुर ( 27 जुन 2024 ) Rajasthan Weather Update : राजस्थान में दक्षिणी-पूर्वी भागों से मानसून ने प्रवेश किया है. इसी के साथ प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी मानसून ने एंट्री ले ली है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए आगामी कुछ दिनों में पूर्वी राजस्थान (Rajasthan News) के कुछ भागों में बादलों की गर्जन के साथ बारिश की संभावना बताई है. वहीं, 29 जून से उत्तर-पूर्वी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के जयपुर (Jaipur News) और भरतपुर संभाग में 29 जून से 2 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की प्रबल आशंका है.
वहीं, आगामी दो से तीन दिन राजस्थान के पश्चिमी हिस्से जोधपुर और बीकानेक संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन और भारी बारिश की संभावना है. प्रदेश के इन इलाकों में जुलाई के पहले सप्ताह में पुन: बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना बताई है.
प्रदेश के पूर्वी हिस्से में आगामी कुछ दिनों में मेघगर्जन और भारी बारिश की प्रबल संभावना है. आगामी 48 घंटों में कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश के इन हिस्सों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन घंटों के दौरान सीकर, पाली, जयपुर(उत्तर), टोंक, जोधपुर, चितौड़गढ़ और भीलवाड़ा के कुछ स्थानों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है और मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश की संभावना बताई गई है. प्रदेश को इन हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. वहीं, राजस्थान के सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, जालौर, झुंझुनू, चुरू, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर जिलों के छुटपुट इलाकों पर आकाशीय बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज आंधी के साथ मध्यम बारिश की संभावना है.
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में बादलों की गर्जन के साथ अति बारिश दर्ज की गई है. वहीं, प्रदेश के जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और जयपुर संभाग के भागों मं बादलों के गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान के देसुरी पाली में अधिकतम बारिश 54 मिमी और पूर्वी राजस्थान के धौलपुर में 131 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून प्रवेश करने के बाद अब तेजी से कई इलाकों में सक्रिय हो रहा है। कहीं रिमझिम तो कहीं मूसलाधार बारिश का दौर लगातार चल रहा है। धौलपुर जिले में सर्वाधिक साढ़े पांच इंच पानी बरसा। बीते 24 घंटे में बारिश के चलते हुए हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई वहीं आज प्रदेश के 7 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। अगले 48 घंटे में प्रदेश के पूर्वी इलाकों में मानसून सक्रिय होने के संकेत मौसम केंद्र ने दिए हैं। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं कई स्थानों पर मौसम सुहाना हो गया।
पिंकसिटी में रिमझिम बौछारों से मौसम सुहाना
गुलाबी नगर के कई इलाकों में आज सुबह रिमझिम बारिश शुरू हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया है। उधर पिछले 2 दिन से हो रही अच्छी बारिश से प्रदेश विभिन्न जिलों में पारे में 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई। मौसम केन्द्र ने आज 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बहने लगा झरना
बीती रात धौलपुर जिले में सर्वाधिक 131 मिमी पानी बरसा। पाली, भरतपुर अलवर में 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई। तेज बारिश से पाली समेत कई जगहों पर झरना बहता दिखा। मौसम में बदलाव से जैसलमेर, जालोर, बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। पाली में तेज बारिश से सादड़ी में परशुराम महादेव मंदिर स्थित कुंड धाम पर झरना बहने लगा। इस सीजन में यह झरना पहली बार चला है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले 24 घंटे में भरतपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर और दौसा जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं राजसमंद, पाली, जालोर और सिरोही में भी तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ अन्य सभी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों के लिए विभाग ने जारी किया अलर्ट
राजस्थान के पूर्वी भागों में अगले 3,4 दिनों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. कोटा, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में तेज मेघ गर्जन आकाश बिजली के साथ मध्यम से अधिक बारिश दर्ज होने की संभावना बन रही है. अन्य संभागों में हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है. 29 जून से उत्तर पूर्वी भाग के भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की अधिक संभावना बन रही है. जुलाई के पहले सप्ताह में भी भारी बारिश होने की संभावना है. 2 और 3 जुलाई को कोटा संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है. जोधपुर संभाग के जिलों में आज बारिश का दौर बना रहेगा. बीकानेर संभाग के जिलों में 2 दिन बाद मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना बन रही है. सीमावर्ती जिलों में बारिश की गतिविधियों में फिलहाल कमी देखने को मिलेगी. जुलाई के पहले हफ्ते में प्रदेश के सभी जिले मानसून की बारिश से तरबतर होने की संभावना है.
राजधानी जयपुर में हुई मानसून की एंट्री
आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवा, आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र समय-समय पर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज मानसून पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के भागों में पहुंच गया है. मानसून की उत्तरी रेखा जयपुर से होकर बाड़मेर तक बनी हुई है. इसी के साथ आज राजधानी जयपुर में मानसून की आज एंट्री हुई है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो पूर्वी राजस्थान के अनेक जिलों में और पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की गतिविधियां रिकॉर्ड की गई.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें