Jio: रिलायंस जियो ने ग्राहकों को दिया झटका! महंगे किये सभी प्लान, 155 का प्लान मिलेगा 189 रुपये में, चेक करें नई रेट लिस्ट
![]() |
Jio-Reliance-Jio-gave-a-shock-to-the-customers |
Jio: रिलायंस जियो ने ग्राहकों को दिया झटका! महंगे किये सभी प्लान, 155 का प्लान मिलेगा 189 रुपये में, चेक करें नई रेट लिस्ट
जयपुर ( 26 जुन 2024 ) देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का एलान कर दिया है। कंपनी के नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से शुरू होंगे। कंपनी का बेस प्लान पहले 155 रुपये का था, जो बढ़कर 189 रुपये का हो जाएगा। ऐसे में टैरिफ में वृद्धि 22 प्रतिशत की है।
रिलायंस जियो में अपने 19 प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं, जिसमें 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड़ हैं। यह पहली बार है जब जियो ने एयरटेल से पहले टैरिफ में वृद्धि की है।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने गुरुवार, 27 जून को अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान पर 12 फीसदी से 25 फीसदी तक टैरिफ बढ़ोतरी का एलान किया है. यह ढाई साल में कीमतों में पहली बढ़ोतरी है. नए प्लान्स 3 जुलाई से लागू होंगें. सबसे अधिक एक्टिव प्लान में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी देखी गई है. जबकि JioBharat/JioPhone के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है. नए टैरिफ प्लान 2 जीबी प्रति माह (189 रुपये) से लेकर 2.5 जीबी प्रति दिन (3,599 रुपये) के एनुअल प्लान तक हैं.
कितने महंगे हुए जियो के प्लान
रिलायंस जियो का बेस प्लान 155 रुपये का है, जिसकी कीमत बढ़कर अब 189 रुपये हो गई है। हालांकि प्लान की वैलेडिटी 28 दिन ही रहेगी। दूसरा प्लान 209 रुपये का है, जिसकी कीमत बढ़कर 249 रुपये हो गई है। इन प्लान की डेटा बेनफिट में कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। इसके साथ ही 239 प्लान जो अनलिमिडेट 5G डेटा ऑफर करता है उसकी कीमत बढ़ाकर 299 रुपये कर दी गई है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता मिलती है।
कितना लगाना होगा पैसा
भारती एयरटेल कंपनी स्पेक्ट्रम नीलामी में कम से कम 3800 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी को 6 सर्किलों में 1800 मेगाहट्र्ज और 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में 42 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का नवीनीकरण करना होगा. जैफरीज ने एक नोट में बताया है कि कंपनी को कुछ सर्किलों में अपनी होल्डिंग बढ़ाने के लिए 1800 मेगाहर्ट्ज या 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 10 से 15 मेगाहर्ट्ज तक की बोली लगानी होगी.वहीं 2300 बैंड में 400 मेगाहट्र्ज की बोली लगानी पड़ सकती है. जिससे कंपनी का कुल खर्च 12,300 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही एयरटेल ग्रामीण कवरेज को बढ़ाने के लिए भी कई कदम उठा रहे हैं. कंपनी रिन्यूअल के अलावा महाराष्ट्र ,गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और पश्चिम बंगाल में कम से कम 25000,नई 5G साइट्स लगाने की योजना बना रही है.
इन प्लान में मिलेगा अनलिमिडेट 5G
टैरिफ में प्लान के साथ रिलायंस जियो ने अनलिटेड 5G डेटा में भी बदलाव किए हैं। अब से उन्हीं प्लान में अनलिमिडेट 5G डेटा मिलेगा, जिनमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। नए प्लान 3 जुलाई से शुरू होंगे।
JioSafe और JioTranslate भी हुआ लॉन्च
रिलायंस जियो ने दो नई सर्विस JioSafe और JioTranslate भी पेश किया है। JioSafe एक सिक्योर कॉम्यूनिकेशन एप है, जो कॉलिंग, मैसेजिंग, फाइल ट्रांसफर और दूसरे फीचर्स मिलते हैं। इस ऐप की सब्सक्रिप्शन 199 रुपये प्रति महीना है।
JioTranslate बहुभाषीय कॉम्युनिकेशन एप है, जो वॉइस कॉल ट्रांसलेट, वॉइस मैसेज, टैक्स्ट और इमेज ट्रांसलेशन जैसी सुविधा देता है। इस एप का सब्सक्रिप्शन कीमत 99 रुपये प्रति महीना है। इसके साथ ही दोनों ऐप का मंथली सब्सक्रिप्शन 298 रुपये प्रति महीना है।
जियो टैरिफ बढ़ोतरी
बेनिफिट्स | ओल्ड प्राइस | न्यू प्राइस |
2 GB | 155 | 189 |
1 GB/day | 209 | 249 |
1.5 GB/day | 239 | 299 |
2 GB/day | 299 | 349 |
3 GB/day | 349 | 399 |
कितनी बढ़ोतरी
₹209 (1 GB/दिन) के प्लान में ₹40 की बढ़ोतरी, ये प्लान अब ₹249 का होगा
Jio Safe ₹199/महीना, Jio Translate ₹99/महीना
नॉन जियो ग्राहकों के लिए Jio Safe ₹199/महीना
₹239 (1.5GB/दिन) के प्लान में ₹60 की बढ़ोतरी
₹299 (2 GB/दिन) के प्लान में ₹50 की बढ़ोतरी
₹299 (2 GB/दिन) का प्लान ₹349 का होगा
नॉन जियो ग्राहकों के लिए Jio Translate ₹99/महीना
2 महीने का प्लान
₹479/1.5GB/day से बढ़कर ₹579₹299 (2 GB/दिन) के प्लान में ₹50 की बढ़ोतरी
₹479 (1.5 GB/दिन)के प्लान में ₹100 की बढ़ोतरी
₹479 (1.5 GB/दिन) का प्लान ₹579 का होगा
₹533 (2 GB/दिन) के प्लान में ₹96 की बढ़ोतरी
₹533 (2 GB/दिन) का प्लान ₹629 का होगा
₹666 (1.5 GB/दिन) का प्लान ₹799 का होगा
₹719 (2 GB/दिन) का प्लान ₹859 का होगा
₹719 (2 GB/दिन) के प्लान में ₹140 की बढ़ोतरी
₹999 (3 GB/दिन) के प्लान में ₹200 की बढ़ोतरी
₹999 (3 GB/दिन) का प्लान ₹1199 का होगा
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें