भारवाहक पशुओं को दोपहर में उपयोग में लेने पर प्रतिबन्ध - BHINMAL NEWS
Restrictions-on-the-use-of-draft-animals-during-the-afternoon |
भारवाहक पशुओं को दोपहर में उपयोग में लेने पर प्रतिबन्ध - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 16 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS भारवाहक पशुओं यथा घोड़ों, गधों, खच्चरों,बैलों और अन्य पशुओं को धूप में काम लेने से पड़ने वाले प्रभावों के कारण उन्हें अनावश्यक दर्द, हीट स्ट्रोक और मौत होने की संभावना रहती है l इस स्थिति को संज्ञान में रखते हुए एवं राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अनुरोध पर पशुपालन विभाग के निदेशक एवं राजस्थान राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड ने दोपहर के समय अत्यधिक गर्मी होने के कारण भारवाहक पशुओं का उपयोग प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए है l इस आदेेश के मुताबिक जिन क्षेत्रो में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहता है वहां दोपहर को 12 बजे से 3 बजे के बीच पशुओं को न उपयोग में लेगा और न लेने देगा l अगर कोई उपयोग में लेता है तो उस पर परिवहन तथा कृषि पशुओं के प्रति क्रूरता - निवारण नियम,1965 के नियम 6 के उपनियम 3 के अनुसार कार्यवाही की जाएगी l
इस अवसर पर राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत विश्नोई ने प्रशासन एवं आमजन से अनुरोध किया किया की वे भारवाहक पशुओं के लिए पानी,भोजन व छाया की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं व्यापक जनजागरुकता पैदा की जाए l
इसके लिए राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पशुपालन कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढ़म, पशुपालन प्रमुख शासन सचिव विकास सीताराम भाले उपसचिव संतोष करोल,अल्पसंख्यक शासन सचिव राजन विशाल, पशुपालन निदेशक एवं सदस्य सचिव राजस्थान जीव जन्तु कल्याण बोर्ड डॉ. भवानीसिंह राठौड़,अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक नलिनी कठोतिया, राजस्थान जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत विश्नोई सदस्य मनीष सक्सेना और उपनिदेश्क डॉ. अजय कुमार वार्ष्णेय आदि का आभार प्रकट किया l
इसी प्रकार अखिल भारतीय जैन पत्रकार संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश का पूरा जैन समाज अनुमोदना करता है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें