मोदी मंत्रीमंडल में भागीरथ चौधरी का मंत्री बनना अजमेर की जनता के लिए गर्व की बात:-भूतड़ा - JALORE NEWS
![]() |
Shri-Choudhary-s-coronation-is-a-reward-for-his-connection-with-the-land-and-dedication-towards the organization:-Bhootda |
श्री चौधरी की ताजपोशी ज़मीन से जुड़े व संगठन के प्रति समर्पण का इनाम:-भूतड़ा - Shri Choudhary's coronation is a reward for his connection with the land and dedication towards the organization:-Bhootda
ब्यावर ( 9 जून 2024 ) अजमेर के सांसद लोकप्रिय भागीरथ चौधरी को केंद्र की मोदी सरकार में राज्य मंत्री बनाये जानें पर अजमेर ज़िले में ख़ुशी की लहर दोड़ गई।संपूर्ण ज़िले में आतिशबाजी व मिठाइयाँ वितरण की गई।
भाजपा अजमेर देहात ज़िलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि अजमेर ज़िले का सौभाग्य है कि विश्व के लोकप्रिय नेता व देश के तीसरी बार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मंत्री मंडल में अजमेर के सांसद को मंत्री का सौभाग्य मिलना अजमेर की जनता व कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है।
भूतड़ा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि श्री भागीरथ चौधरी ज़मीन से जुड़े कार्यकर्ता की तरह कार्य करते है साथ ही संगठन के प्रति हमेशा उनका समर्पण ने उन्हें आज यह ताजपोशी दी है भूतड़ा ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएँ देते कहा कि आप के नेतृत्व में अजमेर ज़िला विकास की नई ऊँचाइयाँ छुयेगा और संगठन को मज़बूती मिलेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें