Narendra Modi Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की ली शपथ, यहां देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट
Narendra-Modi-oath-taking-ceremony |
Narendra Modi Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की ली शपथ, यहां देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट
जयपुर ( 9 जुन 2024 ) नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. अब देशभर की निगाहें इस बात पर हैं कि प्रधानमंत्री अपने तीसरे कार्यकाल के लिए किस मंत्री को किस विभाग का जिम्मा सौंपते हैं. पीएम मोदी के कैबिनेट पर फैसले से पहले आजतक डिजिटल ने ड्रीम कैबिनेट की अपनी विशेष प्रस्तुति के जरिए रीडर्स को मौका दिया कि वो अंदाजा लगाएं और पीएम मोदी के लिए खुद कैबिनेट तैयार करें. सबसे सटीक अंदाजा लगाने वाले रीडर्स को आकर्षक इनाम भी दिए जाएंगे. चुनाव नतीजों के बाद से जारी इस प्रस्तुति में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और करीब 65 हजार प्रविष्टियां इसमें दर्ज की गईं.
ड्रीम कैबिनेट के नतीजे बताते हैं कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी में किसी भी तरह के बदलाव के इच्छुक नहीं हैं. गौरतलब है कि कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी में प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री शामिल होते हैं. इसलिए इन चारों मंत्रालयों को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अमित शाह गृह मंत्री, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, एस जयशंकर विदेश मंत्री और निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री थीं. ड्रीम कैबिनेट में शामिल लोगों ने पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भी बहुमत से इन मंत्रालयों के लिए इन मौजूदा मंत्रियों को ही चुना है.
बात अगर गृह मंत्री पद की करें तो तकरीबन 80 फीसदी लोगों ने अमित शाह को ही पीएम मोदी का गृह मंत्री चुना. इस पद पर अमित शाह को 25 हजार से ज्यादा वोट मिले. शाह के बाद करीब 7 फीसदी लोगों ने राजनाथ सिंह को, तो करीब 4 फीसदी लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को गृह मंत्री के तौर पर अपनी पसंद बताया. तीन फीसदी लोगों ने नितिन गडकरी को इस पद के लिए चुना.
रक्षा मंत्री पद पर लोगों की पहली पसंद राजनाथ सिंह रहे. राजनाथ सिंह को करीब 71 फीसदी वोट मिले. उन्हें 22 हजार से ज्यादा वोट देकर लोगों ने रक्षा मंत्री चुना. उनके अलावा सात फीसदी लोग इस पद पर अमित शाह को और चार-चार फीसदी लोग शिवराज सिंह चौहान और एस जयशंकर को देखना चाहते हैं.
विदेश मंत्री के तौर पर एस जयशंकर लोगों के फेवरेट रहे. करीब 75 फीसदी लोगों ने जयशंकर पर ही विदेश मंत्री के रूप में भरोसा जताया. इस पद पर दूसरी चॉइस के लिए निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और ज्योतिरादित्य सिंधिया में कड़ी टक्कर रही. इन तीनों नेताओं को तीन-तीन फीसदी वोट मिले
सीसीएस में वित्त मंत्रालय ही ऐसा रहा जिसे लेकर लोगों में कुछ हद तक कन्फ्यूजन दिखाई दिया. हालांकि मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस रेस में 46 फीसदी वोट लेकर पब्लिक की पहली च्वाइस रहीं, लेकिन यहां मुकाबला पीयूष गोयल की एंट्री से दिलचस्प हो गया. पीयूष गोयल को करीब 20 फीसदी यानी 6000 से ज्यादा लोगों ने वित्त मंत्री के रूप में नामित किया. उनके बाद 5 फीसदी लोग अश्विनी वैष्णव को वित्त मंत्री देखना चाहते हैं जबकि नितिन गडकरी, एस जयशंकर और शिवराज सिंह चौहान को चार-चार फीसदी लोगों ने ड्रीम कैबिनेट में अपना वित्त मंत्री चुना.
आज ही उनकी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. बीजेपी के तमाम सहयोगी दलों के दिग्गजों को मंत्री पद की शपथ के लिए फोन जा चुका है. जिनके पास फोन आया है, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी कर ली है.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता मिला है. खड़गे भी शपथ ग्रहण में शामिल हुए. प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों के नेता शामिल हो रहे हैं.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह में हिस्सा ले सकते हैं.
नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के पीएम बने हैं। राष्ट्रपति भवन के परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लिया है। शपथग्रहण समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राज्यों के सीएम शामिल रहे। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण सहित 20 से अधिक सांसदों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लिया। इनमें राजस्थान के भूपेेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल शामिल रहे।
सभी चेहरों को दूसरी बार मिली मोदी कैबिनेट में जगह
जोधपुर से तीसरी बार सांसद चुने गए गजेंद्र सिंह शेखावत को दूसरी बार मोदी कैबिनेट में स्थान मिला है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में शेखावत जलशक्ति मंत्री थे। अलवर के नवनिर्वाचित सांसद भूपेंद्र यादव भी मोदी कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं। यादव इससे पहले पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और श्रम और रोजगार मंत्रालय का कार्यभार संभाल चुके हैं। अर्जुन मेघवाल को भी दूसरी बार मोदी कैबिनेट में जगह मिली है। मेघवाल मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कानून एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार संभाल चुके हैं।
शपथग्रहण समारोह के हिस्सा रहे ये पड़ोसी देश
पीएम के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा देश के पड़ोसी भी रहे। इनमें बांग्लादेश की पीएम, भूटान के राष्ट्राध्यक्ष, मालदीव के राष्ट्रपति, मॉरीशस के राष्ट्रपति और नेपाल के पीएम उपस्थित हुए। इसके अलावा, कई देशों के प्रतिनिधि समारोह में मौजूद रहे ।
देश के इन सितारों को आमंत्रण
पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ के दौरान देश के कई सितारे उपस्थित रहे। इनमें साउथ सुपर स्टार रजनीकांत, बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान, अनुपम खेर, अनिल कपूर और उद्योगपति अनंत अंबानी शामिल रहे।
कितने कैबिनेट मंत्री, कितने राज्य मंत्री होंगे?
- राव इंद्रजीत सिंह
- जितेंद्र सिंह
- अर्जुन राम मेघवाल
- प्रतापराव गणपतराव जाधव
- आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी
- जितिन प्रसाद
- श्रीपद येसो नाइक
- पंकज चौधरी
- कृष्ण पाल
- आरपीआई(ए) नेता अठावले रामदास बंधु
- राम नाथ ठाकुर
- नित्यानंद राय
- अनुप्रिया सिंह पटेल
- वी सोमन्ना
- टीडीपी सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी
- एस. पी. सिंह बघेल
- शोभा करंदलाजे
- कीर्ति वर्धन सिंह
- बीएल वर्मा
- शांतनु ठाकुर
- सुरेश गोपी
- मोदी 3.0*प्रधानमंत्री के अलावा 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्यमंत्रियों के साथ बन गया मंत्रिमंडल, कुल 72
कैबिनेट मंत्री
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
राज्य मंत्री
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें