भीनमाल को जिला बनाने हेतु प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी ने लिखा पत्र - BHINMAL NEWS
![]() |
State-Minister-Sanwalaram-Dewasi-wrote-a-letter-to-make-Bhinmal-a-district |
भीनमाल को जिला बनाने हेतु प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी ने लिखा पत्र - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS राजस्थान में नवगठित जिलो व संभागों प्रशासनिक दृष्टिगत क्षेत्राधिकार, सुचारू संचालन, प्रशासनिक आवश्यकता, वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता आदि के संबंध में वर्तमान परिप्रक्ष्य में समीक्षा हेतु निम्नानुसार राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा के नेतृत्व में मंत्री मण्डलीय उप-समिति का गठन किया गया है।
भाजपा प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री व उप समिति के संयोजक प्रेमचंद बेरवा को पत्र लिख कर भीनमाल को जिला बनाने हेतु अवगत कराया ।देवासी ने पत्र के माध्यम से बताया कि भीनमाल को जिला बनाने की माँग कई वर्षों पुरानी है, भीनमाल जिला बनने के सभी प्रारूप तहत मापदंड रखता है।भीनमाल को जिला बनाने के लिए भीनमाल, रानीवाडा, बागोड़ा में आंदोलन, धरना-प्रदर्शन सहित विभिन्न माध्यमों से जनता ने पुरज़ोर तरीक़े से माँग की थी। भाजपा प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक द्वेषभावना के कारण भीनमाल जिला बनने के सभी मापदंड होने के बावजूद जिला नहीं बनाया। देवासी ने शैक्षिक, व्यापारिक स्थिति बताते हुए मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व उप समिति के संयोजक को भीनमाल को जिला बनाने की माँग की है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें