ग्रीष्मकालीन प्रज्ञा कौशल विकास प्रशिक्षण राष्ट्रीय अभ्युदय में सहायक : डॉ अक्षय बोहरा - BHINMAL NEWS
![]() |
Summer-Pragya-skill-development-training-is-helpful-in-national-development-Dr.-Akshay-Bohra |
ग्रीष्मकालीन प्रज्ञा कौशल विकास प्रशिक्षण राष्ट्रीय अभ्युदय में सहायक : डॉ अक्षय बोहरा - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 जुन 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय आथमना वास रेबारियां की ढाणी रामदेव मंदिर परिसर में विप्र फाउंडेशन ब्लॉक के सहयोग से राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ के तत्वावधान में ग्रीष्म कालीन कौशल विकास शिविर का आयोजन किया गया ।
डाॅ अक्षय बोहरा के मुख्य अतिथि में आशुतोष भगवान व परशुराम भगवान की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर बोहरा ने महिलाओं व बालिकाओं की मेहंदी प्रतियोगिता की हुनर को स्वावलंबन कर जीवन को सद चरित्र वान बनाने की चर्चा की । उन्होंने इस कौशल विकास शिविर सिलाई प्रशिक्षण के आयोजन को एक अनुकरणीय पहल बताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ किशोर माली ने महिलाओं को अपने अनुकुल समय का सदुपयोग कर स्वावलंबन बताया । विशिष्ठ अतिथि संरक्षक अरविंद बंजारा, सुरेश पारीक, मनोकामना सिद्ध सालासर बालाजी मंदिर ट्रस्ट से गोपालचंद्र जीनगर, समाज सेवी निलेशकुमार सुथार की उपस्थिति रही l स्वागत उद्बोधन दिव्य ज्योति कॉलेज के प्राचार्य डॉ किशोर माली व कार्यक्रम प्रभारी नेमलाल ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत कर सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण गणों का हौसला अफजाई की ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमे प्रथम स्थान दीपिका पुत्री मूलाराम, द्वितीय स्थान प्रिया पुत्री मालसिंह तृतीय स्थान पर रूखमणी पुत्री गुमानमल ने स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया । कार्यक्रम में स्थानीय संघ के सचिव डाॅ घनश्याम व्यास ने स्काउट की प्रार्थना का वाचन करवाया व स्काउट के प्रेरक कार्य से जुड़ने की बात कही । इस अवसर पर प्रज्ञा कौशल दक्ष प्रशिक्षक श्रीमती ललिता शर्मा, रवि शंकर दवे मरुधरा ब्लड बैंक, किशोरकुमार माली प्राचार्य, ललिता शर्मा दक्ष प्रशिक्षक सहित कई बंधु, बालिका, मातृ शक्ति उपस्थित रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें